- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में मैनपॉवर घटाने की दिशा में तेजी से कार्य होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में मैनपॉवर घटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। संभावनाओं को तलाशा जा रह है। साल 2030 तक सेल में करीब 25 हजार कर्मचारी और अधिकारी को ही रखना है। इसके लिए मैनपॉवर को घटाने के लिए विभागों को आउट सोर्स किया जाएगा।
टीपीएल, प्लांट गैरेज, टेलीकॉम आदि विभगों को आउट सोर्स किया जाएगा। इससे यहां के मैनपॉवर का भार खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। इस पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार है। अंतिम फैसले का आदेश आते ही इस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा।
सेल के हेड ऑफ एचआर की मीटिंग में इस पर चर्चा की किया गया है। संभावनाएं क्या-क्या हो सकती हैं, इसका रास्ता निकालने को कहा गया है। उदाहरण के रूप में टीपीएल, प्लांट गैरेज और टेली कम्युनिकेशन का जिक्र किया गया है। इस तरह के कौन-कौन से विभाग हो सकते हैं, जिसको आउट सोर्स किया जा सके।
इस पूरी कवायद का उद्देश्य यह है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में कर्मचारियों की संख्या को घटाया जाए। वर्तमान में करीब 99 हजार कर्मचारी, अधिकारी और ठेका मजदूर हैं। इनमें से करीब 49 हजार नियमित कर्मचारी और अधिकारी हैं।
वहीं, भिलाई स्टील प्लांट में करीब 6500 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी नहीं होना चाहिए। इसके लिए भी विभागों को आउट सोर्स किया जाएगा, ताकि मैनपॉवर कास्ट कम किया जा सके। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, सेलम, विश्वेश्वरैया, अलॉय, दुर्गापुर, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर समेत अन्य इकाइयों मैनपॉवर को कम किया जाएगा।
















