- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के प्रॉफिट पर निर्भर करता है अंशदान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के एनपीएस एरियर को लेकर बड़ी खबर है। इम्प्लायर ने कर्मचारियों के एनपीएस खाते में एरियर का पैसा जमा कर दिया है। हर माह जमा होने वाले अंशदान का शेष 4.38 प्रतिशत एरियर कर्मचारियों के पेंशन फंड में जमा किया गया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापर स्टील प्लांट, अलाय स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, खदान समेत अन्य इकाइयों से इसको लेकर खबर आई है। शुक्रवार से ही कंपनी ने अंशदान का बचा हुआ पैसा खाते में डालना शुरू किया है।
सेल प्रबंधन के मुताबिक अधिकतम प्रॉफिट करने पर 9 प्रतिशत तक अधिकतम अंशदान का प्रावधान है। इसलिए 2024-25 में 6.5 प्रतिशत अंशदान को रिवाइज्ड किया गया, जो 7.38 प्रतिशत कर दिया गया है।
एनपीएस फंड में 2024-25 का अंशदान 7.38 प्रतिशत तय हुआ। कंपनी हर माह 3 प्रतिशत अंशदान जमा करती रहती है। शेष राशि को सालाना एरियर के रूप में ट्रांसफर किया जाता है। इस बार यह एरियर की 4.38 प्रतिशत था, जिसे कंपनी ने कर्मचारियों के एनपीएस फंड में जमा कर दिया है।
दूसरी ओर सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी अंशदान पर आपत्ति पर भी है। कार्मिकों का कहना है कि हर जगह 9 से 10 प्रतिशत अंशदान जमा होता है, लेकिन सेल में 9 प्रतिशत से कम ही दिया जाता है। ऐसा प्रावधान और कहीं नहीं है। फिलहाल, एनपीएस एकाउंट में पैसा आ गया है। सेल में ही एनपीएस अंशदान से ही प्रॉफिट-लॉस से लिंक है। बाकी कंपनियों में यह अंशदान फिक्स है।