SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट के मजदूरों को मिला खास गिफ्ट, पढ़ें डिटेल

SAIL RSP Workers Of Rourkela Steel Plant Got a Special Gift Read Details

संविदा कर्मचारियों को पहली बार 2600 मिमी व्यास की एमबी पाइपलाइन को बदलने और एमआरडी चौक के निकट 200 मिमी ऑक्सीजन लाइन के स्थानांतरण के लिए पुरस्कृत किया गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल आरएसपी के मजदूरों को पुरस्कृत किया गया। हाथों में उपहार लिए मजदूर जब घर पहुंचे तो परिवार वालों का चेहरा भी खिल उठा। प्लांट के प्रति समर्पित मजदूरों को प्रबंधन ने पुरस्कृत किया है।

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग में तत्काल मान्यता योजना के अंतर्गत एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) पी. एस. कन्नन ने समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न एजेंसियों के 10 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईएमडी) एएस खाखा, महाप्रबंधक (ईएमडी), केके बारला, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी) संगीता एम. सिंदूर, तथा ईएमडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न एजेंसियों के संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

कन्नन ने सभी पुरस्कार विजेताओं की उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा की और अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में गुणवत्ता, लागत और सुरक्षा के महत्व पर बल दिया तथा उपस्थित सभी लोगों को सक्रिय रूप से कार्य करने और लक्ष्यों से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

उल्लेखनीय रूप से, संविदा कर्मचारियों को सीपीपी-1 के निकट स्थापना के बाद पहली बार 2600 मिमी व्यास की एमबी पाइपलाइन को बदलने और एमआरडी चौक के निकट 200 मिमी ऑक्सीजन लाइन के स्थानांतरण के लिए पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक, (ईएमडी) हिमांशु मिश्रा ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया।