- सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी एक हर्ष का क्षण बना।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की योजना “सेल शाबाश योजना” सबसे पहले राउरकेला स्टील प्लांट में शुरू हुई थी। भिलाई स्टील प्लांट के बाद अब बोकारो स्टील प्लांट इसे अपना लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%
बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा बोकारो क्लब में “सेल शाबाश योजना” के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में कैटेगरी-II में चयनित कर्मचारियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगनी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, तथा प्रभारी-बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ. बी. बी. करुणामय सहित मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए “सेल शाबाश योजना” की रूपरेखा, उद्देश्य एवं इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बीके तिवारी ने कहा कि “सेल शाबाश योजना” सेल की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य उन कर्मचारियों को पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करना है जो अपने कार्य में उत्कृष्टता, निष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: इसी साल से नए विधानसभा में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, डेडलाइन तय
यह सम्मान उनके प्रयासों, संस्था के लक्ष्यों में उनके योगदान और अनुकरणीय कार्य संस्कृति को रेखांकित करता है। उन्होंने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुल 38 कर्मचारियों को व्यक्तिगत एवं एक समूह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी एक हर्ष का क्षण बना, जिन्होंने अपने प्रियजनों की उपलब्धियों को प्रत्यक्ष रूप से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री प्रगति कुमारी एवं सुश्री सिबिल सिंह ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज