डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में ध्वजारोहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि कमल टंडन, महाप्रबंधक ऊर्जा प्रबंधन विभाग ने भारत रत्न डॉ अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर ध्वजारोहण किए।
ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की। यह दिन हमें न केवल हमारे संघर्ष और बलिदानों की याद दिलाता है, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है।
इस अवसर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों प्रभाकर खोब्रागडे, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बहादुर जैसवारा, गुरु घासीदास सेवा समिति के पूर्व उपाध्यक्षा मंजू कुर्रे, अहिरवार ने भी अपने विचार क्यक्त किए।
एक शाम शहीदों के नाम
डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में एसोसिएशन के तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य एवं कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में संध्या, 06.30 बजे से ‘तथागत म्यूजिकल ग्रुप’ के द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” का भव्य आयोजन किया गया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्पल दत्ता-मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग, त्रिभुवन बैठा मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-3, डाक्टर उदय घाबर्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर-9 अस्पताल, नरेन्द्र कुमार बछोर-अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन, प्रभाकर खोब्रागडे फेटरनिटी, एसके केसकर, कमल टंडन महाप्रबंधक ईएमडी, एसबी रामटेके उपमहाप्रबंधक एसएमएस 3, श्यामलाल नेंगी, सहायक महाप्रबंधक टी एण्ड डी उपस्थित थे।एसो
सिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। आये हुए सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, महिला समितियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों का बैज लगाकर सम्मान किया गया।
एक शाम शहीदों के नाम को सार्थक करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को राष्ट्रभक्ति गीतों से सबके दिलों को सींचने वाले तथागत म्यूजिकल ग्रुप के सभी गायक गायिकाओं कमल मेश्राम, विलास राहुलकर, अरूण जामुलकर, धनंजय मेश्राम, मुरली अवसरमोल, सजय मेश्राम, सुनीता सुखदेवे, स्वप्निल बंसोड, संजय वानखेडे, अनिता वानखेडे, प्रियंका, श्रीघर अवसरमोल, दीप्ति, प्रवीण डोंगरे, सुभाष मेश्राम और धर्मशोक गोंदाने ने अपने सुरीले तानों से भक्तिमय बना दिया।
समारोह के ये बने साक्षी
विभिन्न महिला समितियों के पदाधिकारियों को एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद सहित सभी पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का संचालन भारती खाडेकर ने अत्यत मनमोहक तरीके से किया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशाक प्रसाद, सगठन सचिव परमेश्वर लाल कुरे, जोचल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, कुजलाल ठाकुर, उत्तम मंडावी, यशक्त नेताम, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्रा, कार्यकारिणी सदस्य एम एल राय, जितेन्द्र भारती ने अपना विशेष योगदान दिए।