बड़ी प्लानिंग पर Bokaro में हैं Steel Secretary, प्रोजेक्ट, माइंस, कोलियरी पर फोकस, मुख्य सचिव से होगी बात

Steel Secretary has Come to Bokaro for Major Planning Focus on Projects Mines Collieries Meeting with Chief Secretary
  • गुरुवार को वह कोलियरी और माइंस जाएंगे। शाम को झारखंड के मुख्य सचिव के साथ मीटिंग प्रस्तावित है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक बोकारो पहुंचे हुए हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के प्रोजेक्ट, आयरन ओर माइंस और कोलियरी को लेकर खास प्लान है। सेल को संवारने और आगे बढ़ाने की मुहिम को अमली जामा पहनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है।

इसकी राह में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए खुद स्टील सेक्रेटरी ने कदम बढ़ाया है। सेल को मजबूत स्थिति में लाने के लिए कोलियरी और माइंस पर खासतौर से फोकस किया जा रहा है। इससे जुड़ी रणनीति पर कार्य करने स्टील सेक्रेटरी झारखंड में हैं। कोलियरी और माइंस जाने से पहले उनका ठहराव बोकारो में हुआ है।

बुधवार को स्टील सेक्रेटरी बोकारो पहुंचे। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा, भावी डायरेक्टर इंचार्ज एवं वर्तमान ईडी वर्क्स प्रिय रंजन ने भव्य स्वागत किया। सीआइएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद प्लांट विजिट पर पहुंचे। प्रोडक्शन से जुड़ी बातों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बीएसएल की रिव्यू मीटिंग हुई। गुरुवार को वह कोलियरी और माइंस जाएंगे। शाम को झारखंड के मुख्य सचिव के साथ मीटिंग प्रस्तावित है। संभावना जताई जा रही है कि बीएसएल प्रोजेक्ट को लेकर आने वाली दिक्कतों और शासन-प्रशासन के सहयोग पर बातचीत की जाएगी। फिलहाल, इस पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के एक अधिकारी ने सूचनाजी.कॉम से दो टूक कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, सेल को मजबूत स्थिति में लाने की मुहिम नहीं रुकेगी। 50 हजार से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी सेल से जुड़ी है।

इसलिए हर छोटी-छोटी नकारात्मक चीजों को दरकिनार करके आगे बढ़ने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कोलियरी और माइंस के बिजनेस को समझने के लिए ही स्टील सेक्रेटरी दौरे पर हैं। कंपनी को बड़ा करना है। चाहे जो हो जाए, हम आगे बढ़ेंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे।