- इंटक के महासचिव रजत दीक्षित के नेतृत्व में प्लांट के अंदर नारेबाजी की गई।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के लंबित मुद्दों और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दुर्गापुर स्टील प्लांट में भी 20 मई को हड़ताल सफल करने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हड़ताल होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
इंटक यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों मुद्दों को उठाया गया। लंबित मुद्दों, 4 श्रम कानून और ईपीएस 95 हायर पेंशन को लेकर भड़ास निकाली गई।
इंटक के महासचिव रजत दीक्षित के नेतृत्व में प्लांट के अंदर नारेबाजी की गई। यूनियन नताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और सेल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक सामूहिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। 20 मई को श्रम संहिता, विनिवेश, MOA, NJCS से संबंधित मुद्दों, ईपीएस 95 उच्च पेंशन (EPS 95 Higher Pension), भत्ते आदि को लेकर हड़ताल होनी है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम
HSWU/INTUC के संयुक्त संयोजक रजत दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष परेश करमाकर, मिलन सिंघा, शांतनु भट्टाचार्जी, राणा सरकार, रॉबिन गांगुली, शुभंकर बोस, असीम मोसन, अविजीत सिंगा, सुरोजीत मिश्रा, सजल मुखर्जी, कौशिक बनर्जी, संजीब घोष, राजकुमार हती, तुषेर घोष आदि मौजूद रहे।
















