भिलाई स्टील प्लांट से रिटायरमेंट पर ऐसी विदाई, गेट पर टेका मत्था, आंखें भर आई, Watch The Video

Such a farewell on retirement, head bowed at the gate of Bhilai Steel Plant, eyes filled with tears, watch the video
  • भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट पर फिर रही रिटायर कर्मियों के स्वागत सम्मान की धूम।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से सेवानिवृत्त होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में हर माह की तरह इस माह की अंतिम तारीख को ज्यादातर विभागों में कर्मियों के लिए विभागीय सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Such a farewell on retirement, head bowed at the gate of Bhilai Steel Plant, eyes filled with tears, watch the video

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

कर्मचारियों का संयंत्र के भीतर अंतिम कार्य दिवस पर सम्मानित किया गया। विभागीय कार्यक्रम के बाद जब कार्मिक गेट पर आए तो दोस्तों, परिवार वालों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। बैंडबाजे बजते रहे। परिजन खासकर पत्नी, बेटा, बहू, बेटी, दामाद एवं उनके विभागीय कर्मचारी मित्र बंधु उन्हें लेने मेन गेट पर पहुंचे।

Such a farewell on retirement, head bowed at the gate of Bhilai Steel Plant, eyes filled with tears, watch the video

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

साथ में उनके स्वागत में फूलों का हार, बुके, मिठाई की कमी नजर नहीं आई। काफी लंबे समय के बाद अब एक नई परंपरा जुड़ी है कि गाजे बाजे के साथ स्वागत हो रहा है। सूचनाजी.कॉम को एक कर्मचारी बताया कि, हम भिलाई इस्पात संयंत्र की लंबी सेवा देकर आज सेवानिवृत हो रहे हैं और आज हमने जो भी पाया है, इसमें भिलाई स्टील प्लांट का बहुत बड़ा योगदान है।

Such a farewell on retirement, head bowed at the gate of Bhilai Steel Plant, eyes filled with tears, watch the video

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

संयंत्र के भीतर जब हम लंबे समय तक अपनी सेवाएं देते हैं और पूरे जीवन में बिना दुर्घटना के स्वस्थ रूप से संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत होते हैं तो यह भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बीएसपी के मेन गेट पर भावुक पल भी दिखा। रेल मिल से सेवानिवृत्त कर्मी खुमान सिंह सोनबोइर मेन गेट के बाहर आए और वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रति समर्पण एवं सम्मान देते हुए माथा टेककर संयंत्र को धन्यवाद एवं आभार कहा।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

पूर्व बीबीएम कर्मी वर्तमान में ओएचपी से आज सेवानिवृत होने वाले धनराज ईलमकार अपनी पत्नी को लेकर आए थे। जब बाहर आए और उनका भी स्वागत किया गया तो उनकी पत्नी के आंखों में आंसू छलक आए। कई बार वह भावुक हो गईं। शायद यही है भिलाई इस्पात संयंत्र को एवं उनके कर्मचारी का सम्मान।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल