टाटा स्टील को मिला आईएसए जेंडर डाइवर्सिटी आइकॉन अवॉर्ड 2025

Tata Steel receives ISA Gender Diversity Icon Award 2025 (1)
  • टाटा स्टील लगातार एक प्रगतिशील और विविधतापूर्ण कार्यसंस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रणी रही है।

सूचनाजी न्यूज, जमशेदपुर। टाटा स्टील की ऋचा सिंह, हेड, कॉम्बी मिल को आईएसए जेंडर डाइवर्सिटी अवॉर्ड और आईएसए जेंडर डाइवर्सिटी आइकॉन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और इस्पात उद्योग में समावेशन एवं लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।
यह पुरस्कार, भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) द्वारा स्थापित, उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जो विविधता और समान अवसरों के पक्षधर हैं।

Vansh Bahadur

विशेषकर महिलाओं और ट्रांस पेशेवरों के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले इन प्रयासों में समावेशी कार्यस्थलों का निर्माण, समुदाय से गहरा जुड़ाव और उद्योग के सतत भविष्य की दिशा में दूरदर्शी पहल शामिल हैं।

यह पुरस्कार केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। टाटा स्टील लगातार एक प्रगतिशील और विविधतापूर्ण कार्यसंस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रणी रही है। ऋचा सिंह को मिला यह सम्मान कंपनी के उस विज़न को और मज़बूत बनाता है, जिसमें सभी के लिए समान अवसरों और न्यायपूर्ण भागीदारी के साथ एक संतुलित एवं समावेशी इस्पात उद्योग का निर्माण शामिल है।