- वित्त वर्ष 2022–23 से भारत की शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों के लिए इसे अनिवार्य बनाया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स (एलओडीआर) रेगुलेशन, 2015 के अनुपालन और सस्टेनेबल व उत्तरदायी बिज़नेस प्रथाओं के प्रति सेल की प्रतिबद्धता के तहत, बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग (बी आर एस आर) के आंकड़ों के ऑडिट एवं सत्यापन हेतु इमर्जेंट वेंचर्स इंडिया प्रा. लि. (ई वी आई) की थर्ड पार्टी एश्योरेंस (टीपीए) टीम का भिलाई इस्पात संयंत्र में 16 से 19 जुलाई 2025 तक दौरा जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
वित्त वर्ष 2024–25 से 2027–28 तक की अवधि के लिए बीआरएसआर एश्योरेंस हेतु सेल द्वारा नियुक्त इस टीम में क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी लीड अतुल संघल तथा लीड एश्युअर अभय कुमार अग्रवाल शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट
इनका स्वागत मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटीज) राजीव पांडेय, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) उमा कटोच, संजय कुमार, के. प्रवीण, महाप्रबंधक (ईएमडी, कोलकाता) अजंता सेनगुप्ता, राखी सेन, महाप्रबंधक (बी एंड सीए), कॉर्पोरेट कार्यालय मनीष सेठी तथा महाप्रबंधक (एसएसओ), रांची संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
इस अवसर पर भिलाई निवास बोर्डरूम में संयंत्र की रूपरेखा तथा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) पहलों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात संयंत्र की विरासत, योगदान एवं स्थायित्व प्रयासों को दर्शाती एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
ऑडिट प्रक्रिया को भिलाई स्थित एक समर्पित समर्थन टीम सक्रिय रूप से सुगम बना रही है, जिसमें महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एच. शेखर, महाप्रबंधक मनोहर शर्मा, डब्ल्यूएमडी से अरुणव बनर्जी, ईएमडी से सी. चंद्रशेखर, पीपीसी से नीना राठौर तथा एमआरडी से आलोक माथुर शामिल हैं। दौरे से संबंधित समन्वय एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) संजय कुमार द्वारा निभाई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज
इस एश्योरेंस प्रक्रिया की निगरानी कॉर्पोरेट कार्यालय, दिल्ली से महाप्रबंधक (बी एंड सीए) एन.एम. नागेश्वरी कर रही हैं, जो समस्त सेल इकाइयों के लिए बीआरएसआर एश्योरेंस की केंद्रीय संपर्क अधिकारी हैं।
यह उल्लेखनीय है कि बीआरएसआर, सेबी द्वारा प्रारंभ की गई एक नियामकीय रूपरेखा है, जो कंपनियों को उनके पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ई एस जी) प्रदर्शन के संरचित और मानकीकृत प्रकटन हेतु सक्षम बनाती है।
वित्त वर्ष 2022–23 से भारत की शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों के लिए इसे अनिवार्य बनाया गया है। यह ढांचा पारदर्शिता, जवाबदेही तथा स्थायित्व को व्यापार रणनीति में एकीकृत करने को बढ़ावा देता है। एश्योरेंस प्रक्रिया में प्रकशित आंकड़ों का स्वतंत्र सत्यापन शामिल है, जिससे रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता में वृद्धि होती है और हितधारकों तथा नियामकों को सही व प्रमाणिक जानकारी प्राप्त होती है।
गुरुग्राम स्थित इमर्जेंट वेंचर्स इंडिया (ई वी आई) एक एकीकृत जलवायु एवं स्थायित्व परामर्श संस्था है, जो 2004 से कॉर्पोरेट कंपनियों, सरकारी निकायों, दातृ एजेंसियों एवं बहुपक्षीय विकास बैंकों को जलवायु और स्थायित्व से जुड़े विविध विषयों पर परामर्श देती आ रही है। यह संस्ठा एए1000एएस जैसे वैश्विक मान्यता प्राप्त मापदंड के तहत प्रमाणित एश्युरर भी है।
17 जुलाई को, भिलाई इस्पात संयंत्र दौरे पर आई इस टीपीए टीम द्वारा भिलाई निवास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने पर्यावरणीय जागरूकता को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसी क्रम में टीम ने संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में भाग लिया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष और मुख्य महाप्रबंधकगणों ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड