सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मेडिकल इंचार्ज ने स्वीकारा-निजीकरण के प्रपोजल पर चर्चा हुई है, भिलाई कर्मचारी यूनियन ये बोलकर आया…

The Medical in-Charge of Sector 9 Hospital Admitted that the Proposal for Privatization has been Discussed
  • सेक्टर 9 हास्पिटल की अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को देखकर ही रेलवे ने एग्रीमेंट किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र चिकित्सालय का प्राइवेटाइजेशन किए जाने की चर्चाओं की सच्चाई को जानने के लिए भिलाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने हॉस्पिटल की मेडिकल इंचार्ज डॉक्टर विनीता द्विवेदी से मुलाकात की। इस विषय में जो भी सच है, उसे जानने का प्रयास किया।

इस संदर्भ में डायरेक्टर ने बताया कि इस प्रकार के प्रपोजल पर चर्चा हुई है, पर धरातल में इससे कार्यरूप दिया जाना आसान नहीं है, क्योंकि जिस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं आज हास्पिटल अपने कर्मचारियों को दे रहा है। वह किसी भी प्राइवेट पार्टी द्वारा दिया जाना संभव नहीं है।

उन्होंने माना की कुछ कमियां है, जिनमें सुधार की आवश्यकता है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम अपने स्तर पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को देखकर ही रेलवे जैसे विभाग ने हमसे अपने कर्मचारियों के इलाज के लिए एग्रीमेंट किया है जो हमारे अस्पताल के लिए गर्व की बात है।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 अस्पताल निजीकरण…! सपरिवार CITU ने किया घेराव, मेडिकल स्टाफ भी उतरे सड़क पर, SAIL प्रबंधन को धमकी, बड़ा आंदोलन शुरू

यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रबंधन द्वारा किसी भी प्राइवेटाइजेशन के प्रयासों को सिरे से खारिज करते हुए अपना विरोध जताया और आगाह किया यदि इस प्रकार का कोई भी प्रयास किया जाता है तो हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।

प्रबंधन भिलाई को रिसर्च सेंटर मानकर चलता है, जहां हमेशा अपनी मनमानी कर्मचारियों को ऊपर थोपता रहता है, पर स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कटौती का भिलाई कर्मचारी पुरजोर विरोध करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: 8th Central Pay Commission: भारत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, 18 माह में आएगी सैलरी, पेंशन, ग्रेच्युटी, भत्ते पर सिफारिशें

अस्पताल प्रबंधन योग्य सीनियर डॉक्टरों की भर्ती करें, जिससे रेफरल कम हो और बेहतर इलाज अस्पताल में उपलब्ध हो। यूनियन ने कहा-हमें अपने डॉक्टर और अस्पताल पर पूरा विश्वास है कि वह अब तक कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिवार को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देते रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे।

चर्चा में अध्यक्ष राजेश चौहान, महामंत्री अशोक कुमार माहौर, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद पांडेय, श्रीनिवास मिश्रा, उपाध्यक्ष तरूण सेमुअल, ओपी तीतरमारे, वरिष्ठ नेता अरविंद पाण्डेय, विष्णु साहू शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL और नगरनार स्टील प्लांट ने अक्टूबर में किया 9114 करोड़ कैश कलेक्शन, BSP अव्वल, RSP दूसरे, BSL तीसरे नंबर पर