- सीसीक्यूसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु प्लांट गैराज की टीमों का सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) प्रमोद कुमार द्वारा प्लांट गैरेज विभाग की दो टीमों को Chapter Convention on Quality Concept (CCQC) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
एलक्यूसी टीम “निरंतर” को CCQC विशाखापट्टनम चैप्टर में स्वर्ण पुरस्कार (Gold Award) प्राप्त हुआ, जबकि 5एस टीम “सौजन्य” ने CCQC भिलाई चैप्टर में स्वर्ण पुरस्कार अर्जित किया। दोनों टीमों को सतत सुधार, नवाचार और टीम भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि गुणवत्ता सुधार, समस्याओं के व्यवस्थित समाधान और उत्कृष्टता की संस्कृति को अपनाना संगठन की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी कर्मियों से इसी भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बीडी बाबू-महाप्रबंधक एवं प्रभारी (प्लांट गैराज) ने अपने संबोधन में दोनों टीमों की सराहना की और विभाग में गुणवत्ता संस्कृति को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की प्रशंसा की।
टीमों के मार्गदर्शक भी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे:
एस.एम. अली, फ़ैसिलिटेटर – एलक्यूसी टीम “निरंतर” और जूनियर मैनेजर
एस.वी.एन. त्रिपाठी, फ़ैसिलिटेटर – 5एस टीम “सौजन्य” और सहायक प्रबंधक (Plant Garage)
कार्यक्रम में प्रदीप्त भौमिक, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस–प्लांट गैराज), ए.डी. आप्टे, वरिष्ठ प्रबंधक, अशीष गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक, संजय सिंह, सहायक प्रबंधक सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन दोनों टीमों की प्रशंसा और गुणवत्ता, सुरक्षा तथा दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया।