बोनस और एरियर पर हल्ला बोल होगा बोकारो में, क्या आवाज पहुंचेगी दिल्ली तक

There Will Be a Protest Against Bonus and Arrears in Bokaro Will the Voice Reach Delhi

तत्काल बकाया सम्पूर्ण एरियर और दुर्गा पूजा से पहले 80000 बोनस का भुगतान किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी 20 अगस्त को ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियों और समर्थन के लिए शॉप्स एवं फाउंड्री विभाग के मजदूरों की मीटिंग हुई। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ के नेताओं ने संबोधित किया।

संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार ने ज्वलंत 15 मुददो को जोरदार तरीके से उठाया। महामंत्री प्रमोद कुमार देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज के वर्तमान परिस्थित मे हम मजदूर को अपने अधिकार व सम्मान के लिए संगठित रहना होगा। प्रबंधन के तुगलकी फरमान का मुंह तोड जवाब देना होगा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली और छठ की छुट्टी का उठाइए फायदा, रेल यात्रियों को ऑफर, रेलवे देगा किराए पर 20% छूट

Rajat Dikshit

इस वित्त वर्ष जो हमने अपना खून पसीना बहा कर सेल को अप्रत्याशित लाभ दिलाया है। जिसपर प्रबंधन को स्वतः हमारी लंबित पड़े मांगो पर पर पहल करना चाहिए था और इसका निराकरण करना चाहिए था। मगर प्रबंधन के नकारात्मक रवैए से मजदूरों में आक्रोश है।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

इसलिए हम इस सभा के माध्यम से प्रबंधन से मांग करते हैं कि तत्काल हमारा बकाया सम्पूर्ण एरियर, और दुर्गा पूजा से पहले रुपये 80000 का भुगतान किया जाए। ठेका कर्मी का भी मुनाफा मे अहम योगदान है। इसलिए प्रबंधन इस पर अविलंब पहल करे और पूजा पूर्व इनको भी बोनस का भुगतान करे।

महामंत्री ने कहा-20 अगस्त को अधिशासी निदेशक (संकाय) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे और इतना जोरदार हल्ला होगा कि मजदूरों की आवाज दिल्ली तक गूंज उठेगी।

ये खबर भी पढ़ें: अगस्त क्रांति: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के, बोनस फॉर्मूला, लाइसेंस, लीज और जॉब गारंटी पर SAIL प्रबंधन को चेतावनी

इस कार्यक्रम में प्रकाश चटर्जी, मुकेश रंजन सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप प्रसाद भगत, गौतम सिंह चौधरी, पंकज कुमार सिंह, लखन महतो, चंद्रशेखर मंडल, रामजी सिंह यादव, अरुण कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, नरसिंह गोस्वामी, कुमार अभिषेक, भारत भारती, अजय शर्मा, दीपक कुमार, श्रीकांत देव आदि शामिल थे।