- राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 149वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक संपन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 148वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक 25 जुलाई 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट
बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे उप महाप्रबंधक, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय राजीव कुमार तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण माननीय सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी में पत्राचार के लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। हमें शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयासों से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि, सितंबर माह में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करें और हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाएँ।
बैठक के आरंभ में महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने पुस्तक भेंट कर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर का स्वागत किया।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी सितंबर माह में हिंदी दिवस, हिंदी पखवाड़ा तथा संयंत्र स्तरीय वार्षिक हिंदी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाना है। उन्होंने विभाग प्रमुखगण का आह्वान करते हुए कहा कि विगत वर्षों की भाँति सभी विभाग प्रमुखगण के श्रेष्ठ प्रयासों से इस वर्ष भी ये आयोजन अवश्य ही सफल होंगे, हमें पूर्ण विश्वास है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख कर आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन किया तथा आभार प्रदर्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता












