बीएसपी के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल में नि:श्रेयस प्रशिक्षण, पढ़िए मकसद

Training in Rail and Structural Mill of BSP, read the purpose
  • विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनपर चर्चाएं हुईं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel plant) के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आर.एस.एम) के सभागार में “नि:श्रेयस” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

Vansh Bahadur

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में नई तकनीकों के विषय में जागरूकता बढ़ाना एवं उपकरणों के बेहतर संचालन और रखरखाव को सुनिश्चित करना था।

Vansh Bahadur

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (अनुसंरक्षण एवं उपयोगिता) विजय कुमार बेहेरा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य महाप्रबंधक (आर.एस.एम एवं आर.टी.एस) टी. दस्तीदार ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनपर चर्चाएं हुईं। कार्यक्रम मे वैभव कुमार सिंह (जे.ई.ऐ) ने “हाइड्रॉलिक्स उसके सिद्धांत और उसका रेल मिल में उपयोग” पर प्रस्तुति दी।

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी

मुख्य अतिथि विजय कुमार बेहेरा ने नि:श्रेयस कार्यक्रम के आयोजन के प्रयासों की सराहना की और ऐसे मंचों के महत्व को रेखांकित किया, जो सीखने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम मे प्राप्त अंतर्दृष्टि को अपने कार्यों में सक्रिय रूप से लागू करें।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

टी. दस्तीदार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संयंत्र में स्थापित उपकरणों के संचालन और उनके अनुभवों का आदान-प्रदान करना सराहनीय कार्य है। इससे प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मशीनरी की मूल तथ्यों और कार्यक्षमता को समझने में मदद मिलेगी तथा विभागों के बीच सहयोग एवं सामंजस्य को प्रोत्साहन के साथ संचालन में सुधार करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ए.एंड.डी) भूपेंद्र जन्पंगी, उप महाप्रबंधक मीना नायक उपथित थी| वहीं मानव संसाधन विभाग से उपमहाप्रबंधक मुकुल सहारिया, आरएसएम विभाग से वरिष्ट अधिकारी महाप्रबंधक (आरएसएम) सुधीर सोरते, महाप्रबंधक प्रशांत लाखे, महाप्रबंधक सुदीप्तो चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक विनय कुमार, महाप्रबंधक आर.के.राजधर, महाप्रबंधक धुर्जाति सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक जीपी सोनी, वरिष्ट प्रबंधक मोनीषा मिश्रा और उपप्रबंधक बलराम रथ भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

कार्यक्रम के आयोजन में उप महाप्रबंधक अभिलाष गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ट प्रबंधक अवनीश मिश्रा, और फनींद्र वलेगा (जे.ई.ऐ) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान