सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में आए दो नए चेन माउंटेड डोजर, पढ़िए इसका काम

Two new chain mounted dozers arrived in SAIL-BSP's plant garage, read their work
  • एस मुखोपाध्याय ने परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने, सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर बल दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के प्लांट गैराज ने कोक ओवन और कोल केमिकल डिपार्टमेंट (सीओ एंड सीसीडी) और एमआरडी विभाग के लिए दो नए भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) निर्मित चेन माउंटेड डोजर जोड़कर परिचालन दक्षता और क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

Vansh Bahadur

प्लांट गैराज विभाग के एमईआरएस परिसर में इसका उद्घाटन समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड सीसीडी) तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय ने, बीईएमएल अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार को डोजर सौंपे।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में परियोजना प्रबंधक महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैराज) बीडी बाबू, परियोजना समन्वयक महाप्रबंधक (प्लांट गैराज) प्रदीप्त भौमिक, सामग्री प्रबंधन-आईपीएम टीम, पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज की समस्त टीम की रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

एस मुखोपाध्याय ने परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) बीके बेहरा ने संयंत्र के हैवी वेहिकल के बेड़े के रखरखाव और उन्नयन में प्लांट गैराज टीम के प्रयासों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया, कि नए अधिग्रहणों से न केवल भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी, बल्कि कर्मचारियों के लिए अधिक सुरक्षित और अधिक कुशल कार्य वातावरण बनाने में भी योगदान मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि नव अधिग्रहीत बीईएमएल चेन माउंटेड डोजर उन्नत प्रौद्योगिकी, बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर प्रदर्शन क्षमताओं और भारत सरकार द्वारा स्थापित बीएस-VI उत्सर्जन मानकों के अनुसार कम उत्सर्जन से युक्त है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

इस अवसर पर प्लांट गैराज विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिनमें महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष बीडी बाबू, महाप्रबंधक प्रदीप भौमिक, महाप्रबंधक के ज्ञानानंद, सहायक महाप्रबंधक पार्थ घोष, सहायक महाप्रबंधक श्री पी के कांबले, वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित यादव, प्रबंधक एडी आप्टे, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, प्रबंधक सुदर्शन लाल तामुरकर, प्रबंधक केएचवी प्रसाद, उप प्रबंधक बी जोशी, कनिष्ठ अधिकारी संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागीय कार्मिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात