यूनियन चुनाव 2024: राउरकेला स्टील प्लांट में इंटक-GGM गठबंधन को फिर मान्यता, 136 वोट से हारा BMS

union-elections-2024-first-trend-from-rourkela-steel-plant

मतगणना स्थल के बाहर यूनियनों के समर्थकों की भीड़ जुटी है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र से जिस खबर का इंतजार किया जा रहा था, वह आ गई। मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा इंटक-जीजीएम गठबंधन को मिल गया है। भारी गहमा-गहमी के बीच रात में रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीएमएस को 136 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इंटक को 4199, बीएमएस को 4063, सीटू को 162, आरएमएस को 208 वोट मिले।

चुनाव में 95 प्रतिशत कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6:30 बजे वोटों की गिनती शुरू होनी थी, लेकिन मतणगना में देरी हुई। शुरुआती रुझान की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा न हो सका। चुनाव अधिकारी ने एक साथ वोटाें की गिनती कराई और अंत में रिजल्ट घोषित किया। इसकी खबर बाहर आने नहीं दी जा रही थी, जिसकी वजह से काफी उत्सुकता का माहौल बना रहा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

इस्पात विद्यालय सेक्टर 18 में वोटों की गिनती की गई। चुनाव अधिकारी आरएलसी की निगरानी में टीम वोटों की गिनती हुई। सेल आरएसपी की 12 यूनियनों के प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे। काउंटिंग में हर यूनियन के प्रतिनिधियों को बैठने का मौका दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: शायद मान्यता चुनाव नहीं चाहती हैं भिलाई स्टील प्लांट की अधिकांश यूनियनें

वहीं, मतगणना स्थल के बाहर यूनियनों की तरफ से कैंप लगाए गए थे। जहां कर्मचारियों का जमावड़ा था। 9437 कर्मचारियों में से 8949 ने वोट डाले गए। 11 बॉक्स में सभी मत पत्र बंद थे। 6 टेबल पर इसे खोलने के बाद बंडल बनाए गए थे। फिर बारी-बारी से सबकी गिनती की गई।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

राउरकेला की ये 12 यूनियनें

  1. आम मजदूर संगठन
  2. इस्पात लेबर यूनियन
  3. राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ-बीएमएस
  4. लौह मजदूर यूनियन
  5. नार्थ ओडिशा वर्कर्स यूनियन
  6. राउरकेला मजदूर सभा
  7. राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ
  8. राउरकेला श्रमिक पंचायत
  9. राउरकेला श्रमिकक संघ
  10. राउरकेला स्टील मजदूर यूनियन
  11. राउरकेला वर्कर्स यूनियन
  12. स्टील इम्प्लाइज ट्रेड यूनियन-सीटू