- भूत भावन भगवान शिव की महिमा से ओतप्रोत मनमोहक झांकी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ तीज त्योहारों (Festivals) का प्रदेश है। इसी परंपराओं का निर्वहन करते हुए दुर्ग के वार्ड 53 पोटियाकला (उत्तर) मरारपारा में आज भी कृषक है, जिन्होंने अपने कृषि औजारों का विधिवत पूजन कर गौधन को गेहूँ आटे का लोंदी अरंडीय पत्ते में लपेटकर कर खिलाया।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट
गृह कार्यों से निवृत्त होकर मातृ शक्तियों ने वार्ड पार्षद सविता पोषण साहू के नेतृत्व में विविध खेल का आयोजन किया गया। सुई धागा, गोली चम्मच, मटका दौड़, मटका फोड़, सुरीली कुर्सी दौड़, रस्सा खींच इत्यादि खेल का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ पूर्व हॉकी खिलाड़ी संजय शुक्ला, अनिता निर्मलकर, एवं अघनू राम साहू ने पुरस्कृत किया गया। आयोजन में नरेश पटेल, फागू पटेल, फलेंद्र सिन्हा, डेहर साहू, दिनेश पटेल, केशव पटेल, जितेंद्र पटेल, टामन पटेल, नुमेंद्र पटेल, प्रेम चन्दानियाँ, प्रांजल भारद्वाज विशेषरूप से उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज
आयोजन के समापन में भूत भावन भगवान शिव की महिमा से ओतप्रोत मनमोहक झांकी एवं भजन कीर्तन खुमेंद्र साहू (गायक) की प्रस्तुति से दर्शक आनंदित हुए।