वाह क्या बात है… BSP Coke Oven में बना स्वच्छता उद्यान, पौधों की रक्षा करने बांधे स्वच्छता सूत्र

Swachchhata Udyan in BSP Coke Oven Swachchhata Sootr Tied in Plants
  • कोल केमिकल्स विभाग के बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) प्लांट में एक “स्वच्छता उद्यान” का निर्माण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन एवं कोल केमिकल डिपार्टमेंट में नई पहल की गई है। साफ-सफाई का संदेश देने के लिए सकारात्मक प्रयास शुरू किया, जिसकी तारीफ हो रही है। जहां गंदगी नजर आती थी, अब वहां हरियाली दिख रही है। उद्यान बनाया गया और यहां रोपे गए एक-एक पौधे की रक्षा का संकल्प लेते हुए स्वच्छता सूत्र अधिकारियों ने बांधे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पहल करते हुए कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता उत्सव, स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबन्धक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल) तुलाराम बेहेरा एवं महाप्रबन्धक झगर सिंह, एसबी पाटिल, आनंद शुक्ला, एआर साहू, बीसी मंडल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारी रोहित हरित, सहायक महाप्रबंधक (आयरन), एमएम श्रीवास्तव, सहा. प्रबंधक, टीआर सूर्यवंशी, कनिष्ठ प्रबंधक की उपस्थिति में 8 अक्टूबर को आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के 3 सीजीएम का ईडी पद पर प्रोमोशन इस्पात नगरी के लिए गौरव का क्षण, पढ़ें डिटेल

पौधों में “स्वच्छता सूत्र” बांधा

1. स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत कोल केमिकल्स विभाग के बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) प्लांट में एक “स्वच्छता उद्यान” का निर्माण किया गया। इस उद्यान की सोच को एजीएम रोहित हरित ने मूर्तरूप देने में अहम भूमिका निभाई है। उद्यान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए रोपे गए पौधों में “स्वच्छता सूत्र” बांधा गया।

2. स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत तुलाराम बेहेरा, मुख्य महाप्रबन्धक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल) के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को “स्वच्छता शपथ” दिलवाई गई।

3. स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत कोल केमिकल विभाग के बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) प्लांट के परिक्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी प्लानिंग पर Bokaro में हैं Steel Secretary, प्रोजेक्ट, माइंस, कोलियरी पर फोकस, मुख्य सचिव से होगी बात