- यशवंत देवांगन की यह सफलता सही मायनों में परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच का परिणाम है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के लिए शनिवार का दिन अत्यंत गौरवपूर्ण रहा, जब डिप्लोमा इंजीनियर यशवंत देवांगन ने अपनी अथक मेहनत, दृढ़ संकल्प और सतत प्रयासों के बल पर डिप्टी कलेक्टर बनकर एक नई मिसाल कायम की है। उनकी इस उपलब्धि पर ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई की उपस्थिति में उन्हें अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान ईडी वर्क्स ने यशवंत की सफलता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा-“हमें आप पर गर्व है। आपने अपनी मेहनत और लगन से न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि हमारे पूरे प्लांट का नाम रोशन किया है। आगे भी अपने नए कार्यक्षेत्र में इसी समर्पण और उत्कृष्टता को बनाए रखें।”
यशवंत देवांगन की यह सफलता सही मायनों में परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच का परिणाम है, जो सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
प्लांट में सुरक्षा बढ़ाने हेतु 360-डिग्री ऑब्जर्वेशन पर जोर
इस अवसर पर ईडी वर्क्स सर ने प्लांट में सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित उत्पादन के मार्ग में तीन प्रमुख कारक बाधा उत्पन्न करते हैं- अनसेफ एक्ट,अनसेफ कंडीशन, घटती मानवता।
जब हम ये महसूस कर लेंगे कि हमारे द्वारा किया गया असुरक्षित कार्य हमारे ही किसी साथी को चोट पहुंचाने का कारण बन सकती है, उस दिन हमारा संयंत्र जीरो एक्सीडेंट को हासिल कर लेगा
ईडी वर्क्स ने सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स से आग्रह किया कि वे 360-डिग्री ऑब्जर्वेशन को अपनाते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करें तथा किसी भी असुरक्षित परिस्थिति या व्यवहार को समय रहते चिन्हित कर सुधारात्मक कदम उठाएँ।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये डिप्लोमा इंजीनियर्स
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव मोहम्मद रफ़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन साहू, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, प्रमोद पूरी, उपमहासचिव सौरभ सुमन, संगठन सचिव अजय तमुरिया, सयुक्त सचिव के गणेश नील पटेल, किरण वैद्य, त्रिभुवन साहू, अभिषेक साहू, नैवेद्यम, सोनू मेहता सहित अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स।












