Pakistan: इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

12 killed in Suicide Attack outside Pakistans Islamabad High Court

यह विस्फोट एक खड़ी गाड़ी में हुआ और पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के बाहर धमाका हुआ। 10 लोगों की मौत हुई। इसके अगले दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला हुआ। हाईकोर्ट के बाहर धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है। 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार को इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के पास एक कार में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हो गए। घायलों में ज़्यादातर वकील थे।

यह विस्फोट एक खड़ी गाड़ी में हुआ और पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है। इस्लामाबाद ज़िला अदालत के प्रवेश द्वार के पास व्यस्ततम समय के दौरान दोपहर लगभग 12:30 बजे हुए इस विस्फोट से अदालत परिसर में मौजूद वकीलों में दहशत फैल गई। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि इसकी आवाज़ छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

पहले इसे गैस सिलेंडर विस्फोट बताया गया। बाद में एसी विस्फोट कहा गया। बात में स्पष्ट किया गया कि यह विस्फोटक था। सरकार की ओर से अफगानिस्तान के संगठनों का नाम लिया जा रहा है। लेकिन, इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वहीं, पाकिस्तान के वाना में भी कल अटैक हुआ था। एक कॉलेज के बाहर हमला किया गया था। यहां बच्चों को बंधक बनाने की तैयारी थी। सुरक्षा बलों ने इसे सफल नहीं होने दिया गया।