बोकारो स्टील प्लांट के जीएम संग 19 अफसरों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम

19 officers transferred along with Bokaro Steel Plant GM read their names

वाटर मैनेजरमेंट डिपार्टमेंट के जीएम यतेंद्र सिंह यादव अब प्रोजेक्ट में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 19 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है। 4 जनरल मैनेजर समेत 19 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें महिला अधिकारियों का नाम भी शामिल है। गुरुवार को बीएसएल प्रबंधन की ओर से ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है।

वाटर मैनेजरमेंट डिपार्टमेंट के जीएम यतेंद्र सिंह यादव अब प्रोजेक्ट में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। हैवी मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल के जीएम दिलीप कुमार को जीएम प्रोजेक्ट और जीएम पीपीसी एंड एससी ब्रजेश कुमार को सीओ एंड सीसी इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट हादसे में जख्मी मजदूर रांची रेफर, कंधे से कटा है हाथ, देखें वीडियो

इसी तरह जीएम एचएसएम धर्मेन्द्र सिंह करारिया अब सीआरएम 3 नई पाली संभालेंगे। डीजीएम पीपीसी एंड एससी रोसेलिन डोड्रे का ट्रांसफर टेक्नीकल सेल में किया गया। सीएंडआइटी के एजीएम शक्ति कुमार का तबादला मैटेरियल मैनेजमेंट, एजीएम प्रोजेक्ट इक्यूपमेंट प्लालिंग अनीश कुमार गुप्ता को वाटर मैनेजमेंट भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: डॉ. संजीवा रेड्डी ने डायरेक्टर पर्सनल से कहा: एरियर SAIL कर्मचारियों का अधिकार है, लेकर रहेंगे, ये मिला जवाब

सीआरएम 3 के एजीएम ललित मोहन अब पीपीसी प्लांट कंट्रोल में बैठेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम की एजीएम शिल्पा टोप्पो को आइएंडए, एसएमएस 1 इलेक्ट्रिकल दीपक कुमार अब सीआरएम 1 व 2 में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम के एजीएम यर्राबोथुला सूर्यनारायण रेड्डी को सीएंडए, सीओ एंड सीसी को-ऑपरेशन के एजीएम गिरीश रंजन को आरसीएल, टेक्नीकल सेल की सीनियर मैनेजर स्नेहलता को प्रोजेक्ट और सीआरएम 3 के सीनियर मैनेजर मुहम्मद सज्जाद एस को स्पेयर पार्ट्स मैकेनिकल भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL भिलाई स्टील प्लांट में इन्वेंट्री प्रबंधन नीति पर सीधी बात, पहुंचे BSL, RSP, DSP के एक्सपर्ट

वहीं, सीनियर मैनेजर प्रेरणा कुमारी को सीओ एंड सीसी, सीनियर मैनेजर मेंटेनेंस राकेश सांकृत्य का मैटेरियल मैनेजमेंट बीएसएल कोलकाता आफिस, मैटेरियल मैनेजमेंट परचेस के डिप्टी मैनेजर रंचक कुमार पांडे को सीएंडआई, ब्लास्ट फर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर अमित सिन्हा को पीपीसी एंड एससी और पीपीसी एंड एससी नरेंद्र कुमार वर्मा का ब्लास्ट फर्नेस ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पूर्व DGM लक्ष्मण बावने के घर पर BSP की बड़ी कार्रवाई, मकान सील