- सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर व महासचिव परविंदर सिंह ने शुभकामनाएं दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों का चेहरा खिला हुआ है। जूनियर आफिसर (Junior Officer) परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। सेल की सबसे बड़ी यूनिट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 192 कर्मचारियों को जूनियर आफिसर बनाया गया है। सुबह से लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन, दोपहर सवा 3 बजे लिस्ट सार्वजनिक की गई।
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेफी (Steel Executives Federation of India Limited-SEFI) चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर व ओए महासचिव परविंदर सिंह ने नवागत अधिकारियों को बधाई दी है। बतौर कर्मचारी प्लांट हित में किए गए कार्यों का लाभ अब अधिकारी के रूप में आगे भी मिलता रहेगा। जूनियर आफिसर बनने वालों को शुभकामनाएं दी है।
लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी बधाई दिया है। इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू, सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, बीएमएस नेता शारदा गुप्ता आदि ने जूनियर आफिसर बनने वालों को बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें: शिकायत निवारण रैंकिंग में पंजाब पूरे भारत में टॉप पर
वहीं, विभागों में जश्न का माहौल है। एक-दूसरे का मिठाइयां खिलाई जा रही है। दूसरी तरफ मायूसी भी छाई है। जिन कर्मचारियों का लिस्ट में नाम नहीं आया है, वह पानी पी-पीकर कोस रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 10 पैसेंजर, किसी तरह रेस्क्यू, बची जान