- श्रम और रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने सत्यापित और आधार से जुड़े असंगठित श्रमिकों का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए 26 अगस्त 2021 को ईश्रम पोर्टल (eshram.gov.in) लॉन्च किया है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Union Minister of State for Labour and Employment Shobha Karandlaje) ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर दिया। सरकार ने जवाब में बताया कि ई-श्रम पोर्टल असंगठित श्रमिकों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ईश्रम कार्ड प्रदान करके पंजीकृत करके और उनकी मदद करने के लिए है। 22 जुलाई, 2024 तक 29.82 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
मंत्रालय ने जागरूकता के लिए और ईश्रम पोर्टल (E Shram Portal) पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के समन्वय से समय-समय पर कई पंजीकरण शिविर और अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। ई-श्रम पर पंजीकरण करने के लिए श्रमिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया जा रहा है।
असंगठित श्रमिकों के सहायता प्राप्त मोड पंजीकरण की सुविधा के लिए राज्य सेवा केंद्रों (एसएसके) और सामान्य सेवा केंद्रों की सेवाओं को शामिल किया गया था। ईश्रम श्रमिकों के बीच पहुंच बढ़ाने और उनके मोबाइल की सुविधा पर पंजीकरण/अपडेट सुविधा प्रदान करने के लिए यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग ऐप) पर भी शामिल है।