- ओवर हेड टैक की चार्जिंग लाइन और वाल्व टूट गया है। राइजिंग लाइन, फिटिंग लाइन तक टूटी है।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में इस वक्त सेक्टर-2 व 4 के लोगों की नजर पानी सप्लाई (Water Supply) पर टिकी हुई है। हर कोई फोन घनघना रहा है और संबंधित विभाग या नेताओं से यही पूछ रहा है कि पानी कब तक आएगा। 24 घंटा बीत चुका है और कितना समय लगेगा? जनता के सवालों का जवाब Suchnaji.com लेकर आया है। पानी सप्लाई को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है।
सेक्टर-4 (Sector – 4) की धराशाही हुई 2 पानी टंकी की चपेट में आने से वाल्व टूट गया है। मरौदा टैंक (Maroda tank) से आने वाली पानी सप्लाई लाइन (Water Supply line) का वाल्व टूटने की वजह से काम बढ़ गया। इसके ऊपर से सुबह 11 बजे मलबा हटा गया। इसके बाद खुदाई करके पाइपलाइन को क्लियर किया गया। वाल्व के चारों तरफ पानी भरा था। इसको हटाने के बाद इस वाल्व के कनेक्शन को बंद किया जा रहा है।
पाइपलाइन (Pipeline) को डायरेक्ट (Direct) किया जा रहा है। दूसरी ओर, सेक्टर-2 की सप्लाई लाइन को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह लाइन भी मिल चुकी है। जेसीबी (JCB) से मलबा हटाने के बाद पाइप दिखी। इससे पहले मेंटेनेंस आफिस (Maintenance Office) के समीप से गुजरी एक पाइपलाइन के ऊपर से मलबा हटाया तो पता चला कि ये सेक्टर-2 वाली पाइप नहीं है। इसके बाद नए सिरे से कवायद की गई।
ये खबर भी पढ़ें : पाटन, कवर्धा, धमतरी और पिथौरा के विकास का मॉडल तैयार, 2031 का मास्टर प्लान लागू
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant ) के सिविल, पीएचई की टीम जुटी हुई है। कार्मिकों के मुताबिक चार्जिंग लाइन (Charging Line) मिल चुकी है। अब इसको आइसोलेट (Isolate) किया जा रहा है। ओवर हेड टैक की चार्जिंग लाइन (Charging Line) और वाल्व टूट गया है।
राइजिंग लाइन (Rising Line), फिटिंग लाइन (feeting Line) तक टूटी है। विभाग की पूरी कोशिश है कि रात तक सेक्टर-2 की लाइन को क्लियर कर दिया जाए, ताकि शुक्रवार सुबह पानी मिल सके। वहीं, ग्रिड सप्लाई से कुछ सड़कों पर पानी सप्लाई हुई है। कुछ मकानों तक पानी पहुंचा है। सेक्टर-4 के भी कुछ मकानों में पानी अया है।
ये खबर भी पढ़ें : हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा
सेक्टर-2 की लाइन चालू होने के बाद इसी में सेक्टर-4 की लाइन को कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद ही घरों में सुचारू रूप से सप्लाई शुरू हो सकेगी। लेकिन, ऊपरी मंजिल के आवासों तक भरपूर पानी पहुंचने में समस्या बनी रहेगी। टाइमिंग बढ़ाकर समस्या समाधान की तैयारी है।