BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

  • भिलाई से लेकर खदान तक अधिकारी मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

अज़मत अली, भिलाई। BSP Officers Association Election 2023: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू हो गया है। भिलाई से लेकर खदान तक अधिकारी मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अधिकारियों की संस्था में पदाधिकारी बनने की होड़ मची है। वरिष्ठ से लेकर जूनियर तक भाग्य आजमा रहे हैं। भिलाई में सुबह 9.30 बजे मतदान शुरू हुआ। कुछ प्रत्याशी ही समय पर पहुंच सके थे। नजरों के सामने मतपेटियों को सील कराया गया, जिसके बाद वोटिंग शुरू हुई।

ये खबर भी पढ़ें : छावनी में विधायक देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा के साथ बढ़ी विकास यात्रा, 2.90 करोड़ की सौगात

पहला वोट सीजीएम गोयल (CGM GOyal) ने डाला। इसके बाद प्रत्याशियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अपेक्षाकृत भीड़ नहीं दिखी। चुनावी माहौल (Election Environment ) काफी फीका नजर आया। इस बार के चुनाव में न बैनर और न ही होर्डिंग मतदान केंद्र के बाहर कहीं नजर आई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: महासचिव और 43 ZR के लिए कल पड़ेंगे 2409 वोट, तैयारियां पूरी, अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष निर्विरोध होने से चुनाव फीका

लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर (Narendra Kumar Banchhor) और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र (Ankur Mishr) काबिज हो चुके हैं। निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इस वजह चुनाव में माहौल नहीं बन पाया। सबसे रोचक मुकाबला महासचिव पद पर हो रहा है। कोक ओवन (Coke Oven) के सीनियर मैनेजर परविंदर सिंह (Parvindar Singh) का मुकाबला एम श्रीनिवास (M Shrinivash) से है। इसके अलावा 43 जेडआर के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें से भी ज्यादातर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

भिलाई क्लब, राजहरा, नंदिनी, हिर्री और कोटेश्वर माइंस में वोटिंग हो रही है। कोटेश्वर और हिर्री माइंस में पोस्टल बैलेट से चुनाव हो रहा है। 2409 अधिकारी मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बीएसपी के अधिकारी भिलाई क्लब में सुबह 9.30 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान करेंगे। इसी तरह आयरन ओर माइंस राजहरा के सिटीजन क्लब में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

लाइम स्टोन माइंस (Lime Stone Mines) के अधिकारी नंदिनी गेस्ट हाउस में 11 बजे से शाम 5 बजे वोट डालेंगे। हिर्री और कोटेश्वर माइंस के अधिकारी पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) से वोट डालेंगे। शाम 7 बजे से पहले सभी खदानों से पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) के जरिए हुए मतदान और मत पेटियां भिलाई (Bhilai) लाई जाएंगी। रात 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब 11 बजे तक पूरे नतीजे आने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

इस बार के चुनाव में पूर्व की तरह माहौल नहीं बन पाया। पूर्व के चुनाव को काफी गहमागहमी के रंग मे रंगने वाले पूर्व महासचिव केके यादव ने हाथ पीछे खींच लिया। वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस वजह से चुनाव में पूर्व की तरह माहौल नहीं बन सका।
चुनाव अधिकारी जीएम एचआरडी अमूल्य प्रियदर्शी, जीएम संदीप झा, एजीएम एचआरडी सुभाष भाई पटेल अपनी निगरानी में मतदान करा रहे हैं। 30 से ज्यादा मतपेटियों में प्रत्याशियों का भाग्य बंद हो जाएगा। वहीं, अपने-अपने समर्थकों के लिए वोट मांगने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

बता दें कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (Steel Melting Shop  – 2) से 143 और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop  – 3) से 113 वोटर हैं। ब्लास्ट फर्नेस से 135, मेडिकल से 135, कोक ओवन से 132, आइओसी राजहरा से 115, आटोमेशन एंड आइटी जोन इंस्ट्रूमेंटेशन, इंकॉस, डब्ल्यूबी, सीएंडआइटी से 109, कोटेश्वर माइंस से 31, हिर्री, नंदिनी, रावघाट, माइंस मुख्यालय से 41 आदि वोटर हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा