Ganesh Chaturthi: राउरकेला स्टील प्लांट, स्कूल और संस्थाओं में पूजे गए गणेश जी

  • राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक पूजा समारोह में शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। इस्पात नगरी (Steel City) के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ अन्य संगठनों में भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) हर्षोल्‍लास के साथ मनाई गई। राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक पूजा समारोह में शामिल हुए। दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 (Deepika Ispat Shiksha Sadan, Sector-18) में देव को पुष्पांजलि अर्पित की।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक भिलाई में बढ़ी गुटबाजी, अब देख लेने की बारी, पढ़िए टाउनशिप व रेल मिल का विवाद

डीआइसी (DIC) के साथ दीपिका महिला संघति की अध्‍यक्ष सीमा भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एसआर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पी.के.शतपथी, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना)पी के साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ. बी.के.होता, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) एके.बेहुरिया, डीएमएस की सभी उपाध्‍यक्षाएं, हर्षाला सूर्यवंशी, हिरण्मयी शतपथी, समापिका साहू और डॉ. सुस्मिता दास थीं।

ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में 6 करोड़ 90 लाख की गारमेंट फैक्ट्री की कमान महिलाओं के हाथ, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी

निदेशक प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस्पात विद्या मंदिर सेक्टर-19 (Ispat Vidya Mandir Sector-19), इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल (Ispat English Medium School ) (आई.ई.एम.एस.), सेक्टर-20 और आई.ई.एम.एस., सेक्टर-22 में पूजा की। दीपिका महिला संघति के अध्यक्षा, उपाध्यक्ष और शासी निकाय के सदस्यों द्वारा बिगिनर्स अकादमी, सेक्टर-5 में भी इसी तरह की पूजा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार हत्या कांड: एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम, जमकर हंगामा, पुलिस के आगे फेंकी चूड़ियां

इस्पात नगरी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

उल्लेखनीय है कि, गणेश चतुर्थी हिंदू कैलेंडर (ganesh chaturthi hindu calendar) के भाद्रव माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। यह भारत में सबसे अधिक मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। पारंपरिक कारीगरों द्वारा मूर्तियों का निर्माण त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाता है। मूर्तियों को घरों में सजावटी वेदी के साथ-साथ बाहरी पंडालों की राजसी भव्यता में, बहुत धूमधाम के साथ रखकर मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार