Chhattisgarh Niwas : छत्तीसगढ़वासियों को दिल्ली में ठहरना अब और आसान, 61 कमरे, 13 सुइट तैयार, CM बघेल ने दी सौगात

  • नई दिल्ली में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं की झलक।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों को दिल्ली में ठहरना अब और आसान हो गया है। मॉल, कनॉट प्लेस, इस्कॉन मंदिर, मेट्रो के पास आपके रहने का इंतजाम छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt ) ने कर दिया है। नया “छत्तीसगढ़ निवास” तोहफ़े में मिल गया है।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली

नई दिल्ली द्वारका के सेक्टर 13 में बने इस नए छत्तीसगढ़ निवास का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज अपने निवास कार्यालय से इसका वर्चुअल उद्घाटन कर दिया है। नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास भवन की कुल लागत लगभग 60 करोड़ 42 लाख रुपये है। भवन में 61 कमरे, 13 सुइट है, जो की आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित है।

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

पिछले तीन सालों में विभिन्न बाधाओं (जिसमें कोरोना काल) को पार कर छत्तीसगढ़ के निवासियों की सेवा के लिये देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक नवनिर्मित “छत्तीसगढ़ निवास” तैयार किया गया है। विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्य एवं चिकित्सा हेतु छत्तीसगढ़  से दिल्ली जाने वाले निवासियों की सुविधा हेतु इसकी परिकल्पना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने की थी।

बिलासपुर-इतवारी, झारसुगुड़ा-गोंदिया, डोंगरगढ़, रायपुर दुर्ग मेमू का बदला समय, ये ट्रेन बनकर चलेगी शिवनाथ

हालांकि, पहले से छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन “छत्तीसगढ़ भवन “चाणक्यपुरी व  छत्तीसगढ़ सदन सफ़दरजंग हॉस्पिटल के पास नई दिल्ली में अवस्थित है। परंतु आधुनिक एवं छत्तीसगढ़ की बढ़ती हुई आवश्यकता की पूर्ति के लिए तीसरे भवन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी।

यहां तो महिलाओं ने बनाया मदद करने का कारवां, सबने की अल-मदद सोसाइटी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसके लिए नई दिल्ली के द्वारका में नये छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण की परिकल्पना की गई और इसकी आधारशिला 19 जून 2020 को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर रखी थी।

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी का लाभांश मिलना शुरू, 11 नवंबर तक आप भी लीजिए अपना पैसा

यह पहला मौका है कि जब पहली बार इस प्रकार की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़  सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से बाहर सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है, जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक मील का पत्थर है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न

छत्तीसगढ़ निवास भवन की खासियत

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department ) के अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है।

SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल

इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग (Dining Hall and Waiting) सहित मीटिंग हॉल (Meeting Hall) और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर (Residential Tower) का निर्माण किया गया है। भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है।

SAIL Wage Revision Dispute:  एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

प्राइम लोकेशन पर छत्तीसगढ़ निवास

नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास (Newly Constructed Chhattisgarh Residence) द्वारका के प्राइम लोकेशन (Prime Location) में स्थित है। इसके आस-पास भव्य माल, फ़ाइव स्टार होटल (Five Star Hotel), ख़ूबसूरत पार्क, नया उत्तर प्रदेश भवन, अरुणाचल भवन, दिल्ली का सबसे बड़ा इस्कॉन टेंपल आदि के अलावा कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी इसकी लोकेशन शानदार है। मात्र 13-15 मिनट में आप कनॉट प्लेस पहुंच सकते हैं। द्वारका सेक्टर 13 का मेट्रो इस नवनिर्मित भवन के पास में ही है।

सेक्टर-4 व 6 में 27 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, गुजराती भवन को मिली सौगात