- भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के मुताबिक जर्जर पानी टंकियों का मरम्मत कार्य शुरू होने वाला है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेक्टर-4 पानी टंकी हादसा की वजह से बीएसपी प्रबंधन की काफी किरकिरी हुई है। इससे सबक लेते हुए अब सारी पानी टंकियों की घेराबंदी की जा रही है। सेक्टर-6 साईं मंदिर के सामने पानी टंकी भी जर्जर है। इसका मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कार्य में काफी समय लगेगा। इससे पहले पूरे एरिया को सील किया जा रहा है ताकि किसी तरह का हादसा न होने पाए। लोगों की जान बचाई जा सके।
Job News: छत्तीसगढ़ के इस 100 बिस्तर अस्पताल में 94 पदों पर भर्ती, आप भी कीजिए तैयारी
पानी टंकी के पास ही फूल-माला या अन्य सामान की दुकानें हैं। साईं मंदिर के सामने खतरों के बीच दुकान लगाने वालों को वहां से हटाया जाएगा। फेंसिंग शुरू कर दी गई है ताकि पानी टंकी एरिया को सील किया जा सके।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग के मुताबिक जर्जर पानी टंकियों का मरम्मत कार्य शुरू होने वाला है। इसलिए सेक्टर-6 साईं मंदिर और जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित पानी टंकी के एरिया की घेराबंदी की जा रही है। सेक्टर-6 में 4 पानी टंकी है।
WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम
बता दें कि सेक्टर-4 पानी टंकी हादसा के बाद सभी पानी टंकियों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। एनबीसीसी को बीएसपी ने ठेका दे दिया है। पहली टंकी का निर्माण सेक्टर-4 में किया जाएगा।
CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी
इसके बाद सेक्टर-6, सेक्टर-1, सेक्टर-5 पानी टंकी का मरम्मत कार्य होगा। इधर-साईं मंदिर के सामने घेराबंदी को लेकर दुकानदारों में विरोध की बात सामने आ रही है। दुकान लगाने वालों का कहना है कि उन्हें उजाड़ने की कोशिश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को