- शेयर बाजार में गिरावट के दौर से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल, टाटा, जेएसडब्ल्यू, कोल इंडिया को भी गुजरना पड़ा है। खास बात यह रही हकि स्मॉल-कैप शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव का दौर मंगलवार को रहा। चीन को छोड़ भारत सहित कई एशियाई देश के शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी रहे, जो Top Gainers (Nifty 50) भी रहे।
इनमें Bajaj Finance Rs 7,967.60▲ 2.01%, L&T Rs 3,073.25▲ 1.64%, Titan Rs 3,196.25 ▲ 1.51%, Bajaj Finserv Rs 1,561.05 ▲ 1.35%, Adani Ports Rs 831.40▲ 0.76% शामिल है।
वहीं, टॉप लूज़र की बात की जाए तो उसमें ओएनजीसी टॉप पर है। Top Losers (Nifty 50) में ONGC Rs 184.60▼ 3.78%, Eicher Motors Rs 3,351.40 ▼ 2.77%, Hindalco Rs 479.95 ▼ 2.58%, Maruti Suzuki Rs 10,346.90▼ 2.49% और Dr Reddy’s Rs 5,461.70▼ 2.24% पर रहा।
शेयर बाजार (Share mArket) में गिरावट के दौर से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL), टाटा, जेएसडब्ल्यू, कोल इंडिया को भी गुजरना पड़ा है। खास बात यह रही हकि स्मॉल-कैप शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई।
ऑयल, गैस और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई जबकि पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर (Media Sector) में सबसे ज्यादा तेजी बनी रही। चीन को छोड़कर बाकी सभी एशियाई बाजार लाल निशान में बंद हुए।
इधर-ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) ने सितंबर के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। मारुति सुजुकी की बिक्री सालाना आधार पर 2.86% बढ़कर 1.81 लाख यूनिट हो गई। इसी तरह टाटा मोटर्स ने 82,023 वाहन भारत में बेची है, जो 1.72% की वृद्धि है। अशोक लीलैंड ने बिक्री के मामले में 9.42% का जंप लगाया है। यह आंकड़ा बढ़कर 19,202 इकाई हो गई।
आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड (Eicher Motors Royal Enfield) की बिक्री 4.28% गिरकर 78,580 यूनिट रही। हीरो मोटो (Hero Moto) की बिक्री 3.18% बढ़कर 5.36 लाख वाहन हो गई है। टीवीएस मोटर्स (TVS Moters) को भी अच्छा रिजल्ट मिला है। बिक्री 6.21% बढ़कर 4.03 लाख यूनिट हुई। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री 0.55% गिरकर 3.93 लाख रही।