Good News: NMDC के लिए सुनहरा अवसर, ऑस्ट्रेलिया में गोल्‍ड खनन शुरू

  • राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने रविवार को अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्यम से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में गोल्‍ड खनन कार्य का शुभारंभ किया।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है। एनएमडीसी के लिए सुनहरा अवसर है। आस्ट्रेलिया में सोने का खनन शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  NPS की ताजा खबर: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, अधिकार और बकाया राशि का पढ़िए जवाब

राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने रविवार को अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्यम से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में गोल्‍ड खनन कार्य का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने अमिताभ  मुखर्जी-सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएमडीसी और राकेश गुप्ता, सीईओ, लिगेसी की उपस्थिति में लिगेसी के गोल्ड परियोजना  का उद्घाटन किया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: 40 लाख वोटर्स, सवा दो सौ उम्मीदवारों का चुनेंगे भाग्य, जानिए कल कहां डाले जाएंगे वोट

लीगेसी का माउंट सेलिया गोल्ड परियोजना अगले दो से तीन महीनों में ब्लू पीटर पिट्स में अयस्क खनन कार्य प्रारंभ करेगा। यह 66 वर्ष  पुरानी खनन कंपनी एनएमडीसी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह भारत के खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपने पोर्टफोलियो में एक नया भूगोल और एक नया खनिज शामिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद