CG Election 2023: मतदान केंद्रों पर वोटर्स का आवभगत, तिलक-कुमकुम लगाकर दीदियां कर रहीं स्वागत

मतदाताओं का पोलिंग बूथ के गेट पर ही स्वागत किया जा रहा है। 

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मतदान हो रहा है। दो चरणों वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात और कही सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Nagar की सीट, पांडेयजी चाह रहे जीत, जानिए क्या-क्या हो रहा

पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। यहां दीदियों द्वारा वोटर्स का तिलक-कुमकुम लगाकर स्वागत किया जा रहा है।

बस्तर संभाग में सुबह से ही वोटर काफी उत्साहित दिख रहे हैं और मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ बढ़ते जा रही है। दंतेवाड़ा के कुछ मतदान केंद्रों पर प्रातः सात बजे से वोटर्स की भीड़ लग चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election Big Breaking: मतदान दल पर बड़ा नक्सली हमला, मतदान कर्मी और BSF जवान चपेट में

यहां वोट डालने आ रहे मतदाताओं का पोलिंग बूथ के गेट पर ही स्वागत किया जा रहा है। दीदियां अपने हाथों से वोटर्स का तिलक लगा कर स्वागत कर रही है।

जानकारी के अनुसार बस्तर के सुदूर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। धुर नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में भी वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने खासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यहां वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके सेल्फी भी ले रहे हैं, जिसमें स्याही लगी हुई अपनी उंगली भी मतदाता दिखा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

73 मतदान केंद्रों में से एक सौ 54 मतदान केंद्र संवेदनशील

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की मानें तो दन्तेवाड़ा जिले में बनाए गए दो सौ 73 मतदान केंद्रों में से एक सौ 54 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में रखे गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बस्तर और दुर्ग की 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग, बाकी 10 सीट पर शाम तक पड़ेंगे वोट

इनमें से कई इलाकों में पहली बार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस सहित अर्ध सैनिक बलों की कई टुकड़ियों यहाँ तैनात की गई हैं। चप्पे-चप्पे पर जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की 20 सीटों सहित मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज यही मंगलवार सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: 40 लाख वोटर्स, सवा दो सौ उम्मीदवारों का चुनेंगे भाग्य, जानिए कल कहां डाले जाएंगे वोट

बस्तर और दुर्ग संभाग में हो रहा मतदान

वहीं, 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के 20 सीट पर आज चुनाव हो रहा है। इसमें बस्तर संभाग के सातों जिलों की सभी 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के चार जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव के आंखों से टपका आंसू, भिलाई में लहलहाई Sympathy की फसल

इसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील माने जाने वाले 10 विधानसभाओं में मतदान सुबह 07 बजे से शुरू कर दोपहर 03 बजे तक चलेगा। जबकि अपेक्षाकृत सामान्य माने जाने वाले 10 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद

70 सीटों पर 17 नवंबर को होगा मतदान

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के शेष 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जैसे पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव में  Bhilai Steel Plant की नई प्रमोशन पॉलिसी का छाया मुद्दा, कर्मियों में निराशा, वोट की आशा