- सभी पुरस्कृत कार्मिक ओएचपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए शिरोमणि योजना है। इसके तहत अधिकारियों को पाली और कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार नवाजा जाता है। बीएसपी के ओर हैंडलिंग प्लांट-ओएचपी (Handling Plant-OHP) में शिरोमणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पाली शिरोमणी पुरस्कार से कैलाश राम को समान्नित किया गया। कर्म शिरोमणि से मल्ला भास्कर राव और समीर महत्तो को नवाज़ा गया। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख रूप से हेमंत कुमार पाठक-मुख्य महाप्रबंधक मुख़्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने अपने उद्बोदन में कहा कि सभी पुरस्कृत कार्मिक ओएचपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके अंदर लीडरशिप क्वॉलिटी है। कार्यक्रम में अनुभाग प्रमुख और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के वित्त विभाग के अधिकारी शाबाश योजना में पुरस्कृत
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BTI में खाने की गुणवत्ता पर कर्मचारियों का हंगामा, फैला रायता
इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि (Karma Shiromani) पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है,जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार