वित्त वर्ष 2023-24: सेल ने पहली छमाही और दूसरी तिमाही में लगाई लंबी छलांग

  • बाज़ार में कीमतों में गिरावट के बावजूद भी कंपनी की अपनी उत्पादन बढ़ाने के लगातार प्रयासों की रणनीति ने वित्तीय प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) (सेल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही और दूसरी तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। सेल ने प्रोडक्शन में लंबी छलांग लगाई है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

30 सितंबर 2023 को समाप्त हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए आज अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension Big News: 33 लाख, 28 लाख तक EPFO के खाता में जमा, पेंशन लेटर पर रोक

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही और दूसरी तिमाही में उत्पादन और बिक्रय में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय की मात्रा में क्रमशः 9.7% और 17.4% की वृद्धि दर्ज की है।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नजर:

  इकाई

H1 FY 22-23

H1 FY 23-24

क्रूड स्टील उत्पादन लाख टन

86.3

94.7

विक्रय लाख टन

73.7

86.5

प्रचालन से कारोबार करोड़ रुपया

50,275

54,071

ब्याजकरमूल्यह्रास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) करोड़ रुपया

3,780

6,132

आसाधारण वस्तुओं एवं कर से पूर्व लाभ करोड़ रुपया

523

2,313

आसाधारण वस्तुएं करोड़ रुपया

415

कर-पूर्व लाभ (PBT) करोड़ रुपया

523

1,898

कर-पश्चात लाभ (PAT) करोड़ रुपया

391

1,390

 ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बुलेट पर बैलेट के जीत की कहानी, आजाद भारत में पहली बार 126 गावों में मतदान, मनी दीपावली

इसी तरह, सेल ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुक़ाबले, मौजूदा वित्त 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय की मात्रा में क्रमशः 11.6% और 13.3% की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

बाज़ार में कीमतों में गिरावट के बावजूद भी कंपनी की अपनी उत्पादन बढ़ाने के लगातार प्रयासों की रणनीति ने वित्तीय प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नजर:

  इकाई

Q2 FY 22- 23

Q1 FY 23-24

Q2 FY 23-24

क्रूड स्टील उत्पादन लाख टन

43.0

46.7

48.0

विक्रय लाख टन

42.1

38.8

47.7

प्रचालन से कारोबार करोड़ रुपया

26,246

24,358

29,714

ब्याजकरमूल्यह्रास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) करोड़ रुपया

1,174

2,090

4,043

आसाधारण वस्तुओं एवं कर से पूर्व लाभ करोड़ रुपया

(516)

202

2,111

आसाधारण वस्तुएं करोड़ रुपया

415

कर-पूर्व लाभ (PBT) करोड़ रुपया

(516)

202

1,696

कर-पश्चात लाभ (PAT) करोड़ रुपया

(386)

150

1,241

कंपनी डी-कार्बोनाइजेशन (De-Carbonization) प्रयासों के अलावा क्षमता उपयोग, मूल्य संवर्धन और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम