- विधानसभा निर्वाचन-2023: जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) सकुशल संपन्न हो गया। सर्वाधिक वोटिंग सीएम भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र पाटन में हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रारंभिक संकलित जानकारी अनुसार जिले में 65.07 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है।
अंतिम समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अंतिम जानकारी संकलित की जा रही है। जिले में विधानसभा क्षेत्र पाटन में 75.54 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 69.00 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 62.80 प्रतिशत, भिलाई नगर में 63.54, वैशालीनगर में 53.00 प्रतिशत तथा अहिवारा में 67.77 अंतिम 5 बजे तक की स्थिति में प्रतिशत प्राप्त हुई है। अंतिम रूप से मतदान का प्रतिशत सभी मतदान केन्द्रों से मतदान संकलित होने पर अधिकृत रूप से जारी किया जा सकेगा।
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भारी उत्साह देखा गया। वे स्वस्फुर्त मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में पहुंचे एक ओर जहां नये युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति ललक थी, वहीं वृद्धजन एवं महिलाएं भी पीछे नहीं थीं।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा
शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। पुलिस अधिकारी, फोर्स लगातार गश्त कर रहे थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान दलों को पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए अपना निर्णय ईवीएम एवं वीवी पैट में दर्ज किया।