- ओए-बीएसपी में समितियों का गठन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के 2023-25 की कार्यकारिणी में संगठन के सुगम संचालन एवं प्रत्येक सदस्य तक सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
इन समितियों द्वारा निर्धारित विषयों पर पूरे संयंत्र से सदस्यों की मांगों को समुचित मंच पर रखा जाएगा और विषय पर उचित समाधान निकालने का प्रयास किए जाएंगे। कमेटी के को-ऑर्डिनेटर और सदस्यों की सूची ओए अध्यक्ष एनके बंछोर व महासचिव परविंदर सिंह की ओर से जारी की गई है।
ओए-बीएसपी के द्वारा 10 समितियों का गठन किया गया, जिसमें मेडिकल समिति, नगर सेवा समिति, स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र समिति, मेडिक्लेम, इंश्योरेंस व पेंशन समिति, संयंत्र उत्पादन मानिटरिंग समिति, खेल व संस्कृति समिति, सम्मान समारोह व एक्स-ओए समन्वय समिति, प्रगति भवन संधारण व उन्नयन समिति, सुरक्षा समिति, खदान समिति शामिल है।
इन समितियों के समन्वय अधिकारी क्रमशः रेमी थॉमस, आर एस ठाकुर, एमआरए शरीफ, संदीप बोरकर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार, संतोष कुमार सिंह, सुनील क्षीरसागर, शोवन घोष व अमित कुमार सिन्हा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: 37 हजार के आसपास मिल सकती है उच्च पेंशन
जानिए किस कमेटी में कौन-कौन शामिल
मेडिकल कमेटी: रेमी थॉमस, डाक्टर संतोष नशीने, जीएस कुमार, मिलिंद बंसोड
स्वामी विवेकानंद जनसेवा केंद्र: एमएआर शरीफ, डाक्टर प्रमोद राय, विरेंद्र सिंह, सतीश मित्तल।
प्लांट प्रोडक्शन मानीटिरिंग कमेटी: प्रदीप मेनन, निखिल पेठे, आशीष गेंद्र, बलजीत सिंह मान।
सम्मान समारोह, एक्स आफिसर्स को-ऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर कमेटी: संतोष कुमार सिंह, श्रेया सेन गुप्ता।
सेफ्टी कमेटी: शोवन घोष, अजय चौरसिया और शैलेश कुमार मालवीय।
टाउन सर्विस कमेटी: आरएस ठाकुर, दिवाकर सिरमोर, राधाकिशुन, राजेंद्र मंत्री।
मेडिकल, इंश्योरेंस, पेंशन कमेटी: संदीप बोरकर, निमेश गुप्ता, सौभाग्य रंजन साहू, अभिषेक कोचर।
स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी: डीपीएस बरार, जीपी सोनी, डी.सामंता, पिजूष सेन।
प्रगति भवन अपग्रेडेशन एंड मेंटेनेंस कमेटी: सुनील क्षीरसागर, विजय कुमार देशमुख।
माइंस कमेटी: अमित कुमार सिन्हा, आनंद मुकुल पांडेय, ओमेन टेटे, विवेक गुप्ता।
ये खबर भी पढ़ें : Amarkantak Express 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक इटारसी से भोपाल के बीच कैंसिल