Bhilai Steel Plant: ड्यूटी जा रहा का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी, ICU में भर्ती

  • बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर हादसा हुआ है। सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। हादसे के वक्त भी वह बेहोशी की हालत में थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। बीएसपी कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के कर्मी राजेश कुमार राठौर MARS-1 में कार्यरत हैं। रिसाली स्थित आवास से वह ड्यूटी जा रहे थे, तभी बोरिया गेट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहां से गुजर रहे सीटू के नेताओं ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सेक्टर-9 हॉस्पिटल भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

बताया जा रहा है कि बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर हादसा हुआ है। सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। हादसे के वक्त भी वह बेहोशी की हालत में थे। हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने आइसीयू में रखा हुआ है। हादसे की खबर परिवार को दे दी गई। बेटा सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंच चुका है। बीएसपी के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल