- बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर हादसा हुआ है। सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। हादसे के वक्त भी वह बेहोशी की हालत में थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। बीएसपी कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के कर्मी राजेश कुमार राठौर MARS-1 में कार्यरत हैं। रिसाली स्थित आवास से वह ड्यूटी जा रहे थे, तभी बोरिया गेट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहां से गुजर रहे सीटू के नेताओं ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सेक्टर-9 हॉस्पिटल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर हादसा हुआ है। सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। हादसे के वक्त भी वह बेहोशी की हालत में थे। हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने आइसीयू में रखा हुआ है। हादसे की खबर परिवार को दे दी गई। बेटा सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंच चुका है। बीएसपी के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।