Bhilai Steel Plant: मेन गेट के पास एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी

सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कर्मचारी को लेकर चली गई। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से एक बड़ी खबर आ रही है। बीएसपी के मेन गेट के पास सड़क हादसा हो गया है। वरिष्ठ कर्मचारी हादसे की चपेट में आ गया। हादसा कैसे हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कर्मचारियों ने मेन मेडिकल पोस्ट फोन कर एम्बुलेंस बुलाया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कर्मचारी को लेकर चली गई। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टील मेल्टिंग शॉप में कार्यरत मास्टर टेक्नीशियन ओम प्रकाश शर्मा बी शिफ्ट से घर जा रहे थे। मेन गेट से बाहर निकलने के बाद जनसंपर्क विभाग के समीप पहुंचे ही थे कि हादसे की चपेट में आ गए।

सड़क किनारे बाइक सहित जख्मी हालत में पड़े थे। पैर में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि बाइक स्लिप हुई होगी, यह किसी वाहन ने ठोकर मार दिया है। ओम प्रकाश शर्मा सुपेला स्थित अपने आवास जा रहे थे।