आईआर विभाग में जाने के लिए सिर्फ एक प्रवेश द्वार की अनुमति होने के कारण अन्य प्रवेश द्वार से आने-जाने नहीं दी जाती, जिसके कारण उन्हें उतई से घूम कर, आना जाना पड़ता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की समस्या को लेकर औद्योगिक संबंध विभाग में बड़ी बैठक की। वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को ज्ञापन सौंपा।
इंटक यूनियन ऑफिस की बैठक में श्रमिकों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि बीएसपी कर्मचारियों की तरह ठेका श्रमिकों को भी बीएसपी के सभी प्रवेश द्वार से आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाए।
ठेका श्रमिकों को ईएसआईसी हॉस्पिटल जाने एवं आईआर विभाग में जाने के लिए सिर्फ एक प्रवेश द्वार की अनुमति होने के कारण अन्य प्रवेश द्वार से आने-जाने नहीं दी जाती, जिसके कारण उन्हें उतई से घूम कर, आना जाना पड़ता है। सभी प्रवेश द्वार से आने-जाने की अनुभूति होने पर सभी श्रमिकों को सुविधा होगी।
जोरातराई प्रवेश द्वार के पास 17 नंबर प्रवेश द्वार में लगे लाइट-सीसीटीवी
बीएसपी में कार्य करने वाले ठेका श्रमिक दूर-दराज से आते हैं। लेकिन अनुमति नहीं होने के कारण अपनी मोटरसाइकिल जोरातराई के 17 नंबर प्रवेश द्वार के बाहर रखते हैं। लेकिन रात्रि पाली में वहां पर अंधेरा एवं कोई सुरक्षा नहीं होने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल एवं उसके पार्ट्स चक्का एवं पेट्रोल, की चोरी होते रहती है। इसलिए वहां पर लाइट एवं सीसीटीवी लगाया जाए, जिससे कि श्रमिकों की गाड़ियों को नुकसान होने से बचाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें : BSP Accident: मजदूर की मौत पर बवाल, जूनियर आफिसर-BMS नेता में हाथापाई, पहुंची पुलिस
बीएसपी के जोरातराई प्रवेश द्वार से 17 नंबर प्रवेश द्वार के बीच पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरा रहता है। जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। यहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था लगाने की मांग स्थित ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा प्रबंधन से की गई है।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में कदम रखते ही पहले आत्मनिर्भर भारत संग सेल्फी, फिर कीजिए शेरों का दीदार