- डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इंडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट विषय पर प्रस्तुत तकनीकी पेपर की सराहना की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) की 77वीं वार्षिक तकनीकी बैठक और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की टीम तथा आईआईएम भिलाई चैप्टर के सदस्यों द्वारा डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इंडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट (Decarbonization in Steel Industry through Process Improvement) विषय पर प्रस्तुत तकनीकी पेपर की सराहना की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और महाप्रबंधक (आरसीएल) आईआईएम, भिलाई चैप्टर के अध्यक्ष केवी शंकर के मार्गदर्शन में आईआईएम भिलाई चैप्टर के सचिव, बीएसपी और आईआईएम भिलाई चैप्टर के अधिकारियों की टीम ने केआईआईटी, भुवनेश्वर में आयोजित मेगा इवेंट में भाग लेकर अपने तकनीकी पेपर और पोस्टर प्रस्तुत किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की टीम ने डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट विषय पर तकनीकी पेपर प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज और सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-3) रजत कुमार सरकार की टीम ने डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन टेक्नोलॉजीस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार जीता। इस सम्मेलन में जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, आदित्य बिड़ला हिंडाल्को आदि धातु उद्योगों की टीमों ने भी भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें : BSP Accident: मजदूर की मौत पर बवाल, जूनियर आफिसर-BMS नेता में हाथापाई, पहुंची पुलिस
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) आर आनंद, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-3) रजत कुमार सरकार, प्रबंधक (आरसीएल) सोनल श्रीवास्तव, सीनियर टीए (एम एंड यू) और आईआईएम, भिलाई चैप्टर के संयुक्त सचिव उदय भानु तिवारी आईआईएम, भिलाई चैप्टर कोषाध्यक्ष एसएसआरसी मूर्ति की टीम ने भाग लिया और तकनीकी पेपर प्रस्तुत किया।
सेमिनार में भाग लेने वाले धातुविदों और सामग्री वैज्ञानिकों, इंजीनियरों ने ज्ञानवर्धक जानकारी व अपने समृद्ध अनुभव साझा किए तथा नए विचारों का आदान-प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईआईएम-एटीए के दौरान हरित विनिर्माण, रणनीतिक और दुर्लभ धातुओं, एडिटिव विनिर्माण और सामग्रियों के त्वरित विकास जैसे प्रासंगिक समसामयिक विषयों पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषय शामिल थे जिनसे औद्योगिक समुदाय को लाभ प्राप्त होगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) व आईआईएम, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष सौम्य तोकदार तथा महाप्रबंधक (एसएमएस-3) व आईआईएम, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष एबी श्रीनिवास सहित आईआईएम, भिलाई चैप्टर ने टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।