Bokaro Steel Plant: टाउनशिप के लिए बड़ी सौगात, पढ़िए डिटेल

  • बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 5बी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की टाउनशिप के लिए अच्छी खबर है। राजन प्रसाद-अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) और कुंदन कुमार-सीजीएम (टीए) द्वारा सेक्टर 5बी में एक नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के समय कुंदन कुमार-मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन), महा प्रबंधक-प्रभारी (नगर प्रशासन-इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी  के साथ टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

SAIL NJCS: केंद्रीय पीएफ आयुक्त ने PF की गणना में AWA का पैसा शामिल करने से किया मना

बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 5बी, में खासकर गर्मी और मानसून के मौसम में कम वोल्टेज और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या रहती है। इस समस्या को सुधारने हेतु  टीई इलेक्ट्रिकल ने सेक्टर 5बी को समर्पित एक नया सबस्टेशन स्थापित करने के लिए अपने आतंरिक संसाधनों का उपयोग कर  सक्रिय कदम उठाए।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा

सेक्टर 5बी में एक समर्पित सबस्टेशन स्थापित करने और बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की टीई इलेक्ट्रिकल की पहल इसके निवासियों की जरूरतों को पूरा करने और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में AWA का पैसा बढ़ने पर मजदूरों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाई, BSL में NJCS नेता दहाड़े

संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से, टीई इलेक्ट्रिकल ने बीएसएल टाउनशिप के भीतर बिजली की गुणवत्ता बढ़ाने और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नए सबस्टेशन के सुचारु रूप से कार्य करने के उपरांत वहां के निवासी बेहतर वोल्टेज आपूर्ति और स्थिरता के साथ, विश्वसनीय और सुसंगत बिजली आपूर्ति की उम्मीद कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EIL के प्रबंधन निदेश का अतिरिक्त चार्ज मिला Rashtriya Ispat Nigam के डायरेक्टर पर्सनल सुरेश पांडेय को