Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के बाद आयरन ओर माइंस राजहरा में कदम पड़े इस्पात सचिव के

भिलाई स्टील प्लांट के बाद आयरन ओर माइंस राजहरा में कदम पड़े इस्पात सचिव के

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा भिलाई स्टील प्लांट के दौरे के दूसरे दिन राजहरा आयरन ओर माइंस पहुंचे। दल्ली-राजहरा लौह अयस्क परिसर (आईओसी) का दौरा किया। दल्ली राजहरा भ्रमण के दौरान श्री सिन्हा के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता भी साथ रहे।

AD DESCRIPTION

राजहरा गेस्ट हाउस में आगमन पर इस्पात सचिव का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खान एवं रावघाट) समीर स्वरूप, महाप्रबंधक (खान-राजहरा) सी श्रीकांत, महाप्रबंधक (खान-दल्ली) पीएम शिरपुरकर, महाप्रबंधक (कार्मिक) एसके सोनी, महाप्रबंधक (खान) एमआर ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) एमडी रेड्डी तथा आईओसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

आगमन के तुरंत बाद, इस्पात सचिव श्री सिन्हा सीधे राजहरा मैकेनाइज्ड माइंस खदान गए। माइंस दौरे पर उनके साथ निदेशक प्रभारी दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (खान एवं रावघाट) समीर स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे। श्री सिन्हा ने खनन कार्यों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस में क्रशिंग एंड स्क्रीनिंग प्लांट परियोजना, वाशिंग सर्किट में मॉडिफिकेशन एरिया और दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस में पेलेट प्लांट क्षेत्र सहित अन्य परियोजना स्थलों का दौरा किया।