नेहरू नगर चैक से मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य में विलंब, कलेक्टर ने जताई ठेका एजेंसी पर सख्त नाराजगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। सेक्टर-7 इंडोर स्टेडियम निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप में ठेकेदार पर कार्रवाई के बाद एक और ठेका एजेंसी प्रशासन के रडार पर आ गई है। नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य में हो रहे विलंब के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ठेका एजेंसी को रडार पर ले लिया है। उन्होंने नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने ठेका एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि बीते 8 महीनों से लगातार सौंदर्यीकरण कार्य के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। पूरा कार्य जनवरी महीने तक खत्म हो जाना था, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं दिख रही है।
कार्य में हो रहे काफी विलंब को देखते हुए ठेका एजेंसी की ढिलाई के चलते इन्हें नोटिस के साथ ही पूरे प्रदेश में इन्हें ब्लैक लिस्ट करने सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी से अनुशंसा की जाएगी। इस दौरान भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मिनीमाता चौक में लैंडस्कैपिंग का नहीं हुआ कार्य
कलेक्टर सबसे पहले मिनीमाता चौक पहुंचे। यहां पर उन्होंने लैंडस्कैपिंग कार्य के बारे में ठेका एजेंसी से पूछा। यहां मिनी माता की प्रतिमा शिफ्ट हुए 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन लैंडस्कैपिंग का कार्य अब तक नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। ठेकेदार ने कहा कि अगले हफ्ते इसके लैंडस्केप का थ्रीडी प्लान तैयार कर लिया जाएगा और इस पर काम आरम्भ कर देंगे।