सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव (Lord Shri Parshuram Birth Anniversary) के शुभ अवसर पर खुर्सीपार में शुक्रवार को उनकी विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Chief Guest Former Assembly Speaker Premprakash Pandey) व अध्यक्षता वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद आईपी मिश्रा, राममिलन दुबे, प्रभुनाथ मिश्रा, यूके दीक्षित, विजय शर्मा, मधुसूदन शर्मा, डॉ. दीप चटर्जी आदि मंचासीन होंगे। पार्षद एवं परशुराम सेवा समिति के संयोजक पीयूष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के दिन ही खुर्सीपार आईटीआई के पीछे परशुराम चौक की स्थापना की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट
साथ ही यहां पर भगवान की विशालकाय प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया गया था। जिसके पश्चात इस वर्ष यहां पर भगवान परशुराम की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम के पश्चात परशुराम धाम न्यू खुर्सीपार के लिए सोभायात्रा निकाली जाएगी। जहां पर भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा।