Suchnaji

327 बीएसपी कर्मचारियों और पत्नियों को मिला माइक, सुर-ताल और लय ने जमाया रंग, जानिए विजेताओं के नाम

327 बीएसपी कर्मचारियों और पत्नियों को मिला माइक, सुर-ताल और लय ने जमाया रंग, जानिए विजेताओं के नाम
  • प्रतियोगिता में पुरुष हिंदी गायन के प्रथम स्थान पर शिखर शर्मा, द्वितीय स्थान पर गुरुनाथ, तृतीय स्थान पर अलंकार समद्दर विजेता रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी और उनकी पत्नियों ने सुर और ताल पर लय जमा दी। संगीत प्रतियोगिता का मंच मिला और कार्मिकों में छुपी प्रतिभा बाहर निकल आई। नए-पुराने गानों की झड़ी लगा दी। पुरस्कार जीते और प्रबंधन ने प्रमाण पत्र भी दिए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता 2023 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न हो गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर थे। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (पर्सनल-नॉन वर्क्स एंड माइंस) सूरज कुमार सोनी थे। इसके अलावा पूजा माथुर, उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एसआर जाखड़, सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक मंचासीन थे।

इस अवसर पर निर्णायक मणिमय मुखर्जी, श्रद्धा कश्यप, जॉली सेन, अभिषेक चतुर्वेदी, डीके टंडन, रिंकी देवांगन संगीतकार दिलीप शर्मा, दीपेन हालदार, भालचंद्र शेगेकर, भागवत साहू, देबब्रत मजुमदार, बीबी परगनिहा, सतीश सिन्हा, टीकम साहू, दीपांकर दास, आयोजक दुष्यंत हरमुख, पी टी उल्लास कुमार, रणमीत सिंह, कार्यक्रम उद्घोषक सुप्रियो सेन, संयोजक प्रभंजय चतुर्वेदी थे।

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 327 प्रतिभागी सम्मिलित थे। जिसका उद्घाटन 20 जून को महात्मा गांधी कलामंदिर में किया गया था। प्रतियोगिता में पुरुष हिंदी गायन के प्रथम स्थान पर शिखर शर्मा, द्वितीय स्थान पर गुरुनाथ, तृतीय स्थान पर अलंकार समद्दर विजेता रहे।

मुकाबीर खान और सुनील शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। महिला हिंदी गायन के प्रथम स्थान पर तान्या, द्वितीय स्थान पर मधुरिमा रे, तृतीय स्थान पर मंजीता एवं चतुर्थ स्थान पर सुमित्रा देवांगन रहीं। पुरुषों के गैर हिंदी गायन हेतु प्रथम स्थान पर गोविंद, द्वितीय स्थान पर सुनील शर्मा, तृतीय स्थान पर गुरुनाथ एवं चतुर्थ स्थान पर तिलक वर्मा और अमित भंडारी ने अपनी जगह बनाई।

महिलाओं का गैर हिंदी गायन में प्रथम स्थान पर मंजीता, द्वितीय स्थान पर मधुरिमा रे, तृतीय स्थान पर तान्या एवं चतुर्थ स्थान पर भास्वोति रहीं। इसी कड़ी में पांचवे दिन हुए युगल-गायन में प्रथम स्थान पर तान्या युगल, द्वितीय स्थान पर रे युगल, तृतीय स्थान पर पांडियन युगल एवं चतुर्थ स्थान पर घाटे युगल ने अपनी जगह बनाई।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117