Bhilai Steel Plant: सुबह-शाम सैकड़ों बच्चे Summer Sports Training Camp में सीख रहे 25 खेल

  • 2023 में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 120 विशेषज्ञ कोच और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 728 बालिकाओं सहित 2,580 बच्चों ने भाग लिया था

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। प्रतिवर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports, Cultural and Civic Facilities Department) द्वारा, स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (summer sports training camp) आयोजन किया जाता है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत भिलाई टाउनशिप और आसपास के बीएसपी और गैर-बीएसपी स्कूलों के कई बच्चों तथा युवा बालक और बालिकाओं को भिलाई के 41 खेल परिसरों, स्कूल हॉल और खेल मैदानों में विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षकों द्वारा 25 खेलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल, राजेंद्र साहू का फैसला होने से पहले बड़ी खबर, स्ट्रांग रूम पहुंचीं रीना बाबासाहेब कंगाले

10 मई 2024 से 10 जून 2024 तक आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 (summer sports training camp 2024) में 100 से अधिक विशेषज्ञ कोच और प्रशिक्षकों द्वारा महीने भर से खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा शिक्षा विभाग तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 120 विशेषज्ञ कोच और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 728 बालिकाओं सहित 2,580 बच्चों ने भाग लिया था। इस वर्ष एक महीने तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत वर्तमान में 169 बच्चे फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें पंत स्टेडियम के फुटबॉल कॉम्प्लेक्स में 74 लड़के और फुटबॉल ग्राउंड, सेक्टर-9 में 95 बच्चे (90 बालक और 05 बालिका) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

वॉलीबॉल प्रशिक्षण वर्ग में 51 बालक और 39 बालिकाओं सहित कुल 90 बच्चे वॉलीबॉल ग्राउंड, इस्पात क्लब-खुर्सीपार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, तथा 19 बच्चे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 में खो-खो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

इस प्रशिक्षण शिविर के तहत कुल 40 बच्चे विभिन्न स्थानों पर बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, तथा 28 बच्चे सेक्टर-4 स्थित जूडो क्लब में जूडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। पंत स्टेडियम और खुर्सीपार के कबड्डी ट्रेनिंग कैम्प में 57 बच्चों तथा बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर, भिलाई में 45 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 95: कमाऊ पिता की मौत के बाद नन्हें और दिव्यांग बच्चों की छोड़िए चिंता, ऐसे मिलेगी EPS 95 पेंशन, सबको मिलता रहेगा पैसा

महीने भर चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल 25 खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कराटे, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Stock Market Update: Top Gainers की लिस्ट में कोल इंडिया, टाटा और Top Losers SBI, मेटल शेयरों में गिरावट, RBI ने Dividend को दी मंजूरी

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन जैसे गुड़, भुना चना आदि भी प्रदान किया जाता है और प्रशिक्षुओं को खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र एकमात्र ऐसा संगठन है जो खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने इस तरह का विशाल खेल प्रशिक्षण सुविधा का विगत 50 वर्षों से आयोजन करता आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू