Suchnaji

BSP के पूर्व कार्मिक की बेटी ज्योत्सना मिश्रा ने जलकुंभी से दूषित पदार्थ हटाने पर किया पीएचडी, मिली उपाधि

BSP के पूर्व कार्मिक की बेटी ज्योत्सना मिश्रा ने जलकुंभी से दूषित पदार्थ हटाने पर किया पीएचडी, मिली उपाधि
  • ज्योत्सना के पिता रवीन्द्र मिश्रा भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी विभाग में कार्यरत थे, जो 2017 में सेवानिवृत्त हुए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा ज्योत्सना मिश्रा के शोध कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए डाक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ ज्योत्सना मिश्रा ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से मास्टर ऑफ साइंस तथा मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: ड्यूटी जा रहे 61 साल के सुपरवाइजर की मौत, मचा हड़कंप

ज्योत्सना के पिता रवीन्द्र मिश्रा भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी विभाग में कार्यरत थे, जो 2017 में सेवानिवृत्त हुए हैं। माता सरोज मिश्रा का इनके शिक्षण कार्य में बहुत बड़ा योगदान रहा है। डॉ ज्योत्सना मिश्रा के सुपरवाइजर डॉ आशीष सराफ तथा सह-पर्यवेक्षक डॉ विश्वप्रकाश रॉय है। डॉ कमलेश शुक्ल प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी विभाग रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का विशेष योगदान रहा है। शोध का विषय “जलकुंभी का उपयोग करके दूषित पदार्थों (भारी धातुओं) को हटाना, डाई का क्षरण और पानी का शुद्धिकरण” था। ज्योत्सना मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके सहयोगियों, कालेज, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, उनके परिजनों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117