Suchnaji

Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह
  • नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे मुख्य अतिथि। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होगा सम्मेलन।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। राजनांदगांव विकासखंड (Rajnandgaon Block) के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में

इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat), सांसद बस्तर  दीपक बैज (Deepak Baij) तथा मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu), रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरू रूद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh), सांसद संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव संतोष पाण्डेय (Santosh Pandey), संसदीय सचिव व विधायक मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी (Indrashah Mandavi), अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू (Daleshwar sahu), अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर शोभाराम बघेल (Bhuneshwar Shobharam Baghel), विधायक खुज्जी छन्नी चन्दू साहू (Chhanni Chandu Sahu) तथा विधायक खैरागढ़ यशोदा निलाम्बर वर्मा (Yashoda Nilambar Verma) उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना

साथ ही भरोसे का सम्मेलन में अध्यक्ष जिला पंचायत गीता घासी साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र उदय मुदलियार (Jitendra Uday Mudliyar), अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव नवाज खान, अध्यक्ष रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास विवेक वासनिक, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, सरपंच ग्राम पंचायत ठेकवा गुंजा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की भी उपस्थिति रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : सियासी पार्टी नहीं, यूनियन कर सकती है कर्मियों का भला, प्रबंधन साध रहा राजनीतिक नेताओं को

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117