Suchnaji

Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग
  • शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका के चयन की ऑनलाइन काउंसलिंग 9 सितंबर तक
  • व्यापम के माध्यम से आयोजित उक्त चयन परीक्षा परिणाम के वर्गवार कटऑफ अंक भी जारी किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Government Industrial Training Institutes) में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका (Hostel Superintendent and Hostel Warden) के चयन के परिणाम घोषित होने के उपरांत इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम (online media) से की जा रही है। अभ्यर्थी 6 सितंबर से 9 सितंबर की रात्रि 11.59 बजे तक उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counseling) की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों की जान जोखिम में, कोई ज़रा इस सड़क पर दे ध्यान

संचालक रोजगार और प्रशिक्षण से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counseling) की विस्तृत प्रक्रिया एवं कटऑफ मार्क्स आदि की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : सियासी पार्टी नहीं, यूनियन कर सकती है कर्मियों का भला, प्रबंधन साध रहा राजनीतिक नेताओं को

व्यापम (Vyapam) के माध्यम से आयोजित उक्त चयन परीक्षा परिणाम के वर्गवार कटऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Durg जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में तैयार, 10 लाख ई-बुक से कीजिएगा UPSC, CG PSC, रेलवे, BANK,SSC की तैयारी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117