Suchnaji

CG जनसंपर्क विभाग में 5 अधिकारी संयुक्त संचालक और 14 अधिकारी उप संचालक के पद पर प्रमोट

CG जनसंपर्क विभाग में 5 अधिकारी संयुक्त संचालक और 14 अधिकारी उप संचालक के पद पर प्रमोट
  • 5 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग (Chhattisgarh Public Relations Department) में 5 अधिकारी संयुक्त संचालक और 14 अधिकारी उप संचालक के पद पर पदोन्नत किए गए हैं। इसके साथ ही 5 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

5 अधिकारियों (Officers) को उप संचालक (Deputy Director) से संयुक्त संचालक (joint director) के पद पर और 14 अधिकारियों के सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। 5 उप संचालक जिन्हें संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: स्वच्छता दीदी का मानदेय बढ़ा, भूपेश बघेल सरकार ने दिया 79.76 करोड़

जितेन्द्र नागेश जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर (Public Relations Office Raipur), इस्मत जहां दानी प्रतिनियुक्ति पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, अंजू नायक मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ नवा रायपुर अटलनगर रायपुर, जयंत देवांगन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी उद्योग मंत्री और सुरेन्द्र कुमार ठाकुर जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर (District Public Relations Office Kanker) शामिल हैं। ठाकुर की नवीन पदस्थापना जनसंपर्क संचालनालय रायपुर (Public Relations Directorate Raipur) की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों में सुरेन्द्र शुक्ला जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव नवीन पदस्थापना यथावत, सौरभ शर्मा, नसीम अहमद खान, मनराखन मरकाम, संतकुमार चन्द्राकर, प्रेमलाल पटेल, लक्ष्मीकांत कोसरिया और मुन्नालाल चौधरी जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं, पदोन्नति के बाद इन सभी अधिकारियों की नवीन पदस्थापना जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में यथावत है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

इसी प्रकार चन्द्रशेखर कश्यप जिला जनसंपर्क कार्यालय बस्तर (जगदलपुर), रंजीत पुजारी जिला जनसंपर्क कार्यालय दंतेवाड़ा, दर्शन सिंह सिदार जिला जनसंपर्क कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा इन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना यथावत है। राजेश श्रीवास उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर नवीन पदस्थापना यथावत, नितिन शर्मा, प्रतिनियुक्ति पर प्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, नवीन पदस्थापना उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर, अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, श्रुति ठाकुर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं। ठाकुर की नवीन पदस्थापना जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

इधर-जनसंपर्क विभाग में 5 अधिकारी स्थानांतरित  

5 अधिकारियों के स्थानांतरण (Transfer) आदेश जारी किए गए हैं। स्थानांतरण (Transfer) के बाद सुजीत कुमार सिंह सहायक संचालक जनसंपर्क संचालनालय रायपुर (Public Relations Directorate Raipur) को जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (District Public Relations Office Mungeli), सुनील कुमार सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को संबद्धता समाप्त कर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, ताराशंकर सिन्हा सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर, राजेश कुमार नेताम सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद को जिला जनसंपर्क कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और देवेन्द्र कुमार सोरी सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर को जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर पदस्थ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बोनस, वेज एग्रीमेंट, एरियर को लेकर Durgapur Steel Plant के कर्मचारियों ने ईडी पीएंडए को घेरा, जमकर नारेबाजी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117